IPL 2021: हैदराबाद के खिलाफ मैच में जहां ईशान किशन ने 84 और सूर्यकुमार यादव ने 82 रन की धमाकेदार पारी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं मैच के दौरान एक ऐसा वाकया भी घटित हुआ जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है. दरअसल हुआ ये कि मुंबई की पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिर्द्धार्थ कौल ने पोलार्ड को (Kieron Pollard) पैड पर गेंद मारी, जिसके बाद गेंदबाज ने एल्बी डब्लू की अपील की. जिसपर अंपायर ने 'बिग मैन' पोलार्ड को आउट करार दे दिया. इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने डीआरएस (DRS) पर जाने का फैसला लिया. लेकिन पोलार्ड के मन में था कि वो आउट हो चुके हैं, जिसके कारण वो पवेलियन की ओर लौटने लगे थे.
Mumbai Fixing Indians pic.twitter.com/xclEp2nR2T
— Dhoni Army TN™ (@DhoniArmyTN) October 8, 2021
थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले देखने के बाद पाया की गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही है. ऐसे में थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कहा. जैसे ही थर्ड अंपायर ने पोलार्ड को नॉट आउट दिया वैसे ही दर्शक दीर्घा में बैठी बुमराह की वाइफ संजना (Sanjana Ganesan wife of Jasprit Bumrah) खड़े होकर झूमने लगी और ताली बजाती हुई दिखीं.
— No caption needed (@jabjabavas) October 8, 2021
दरअसल पोलार्ड का विकेट काफी बड़ा था. ऐसे में उस समय हर मुंबई इंडियंस के फैन्स चाह रहे थे कि पोलार्ड क्रीज पर रहकर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर मुंबई की पारी को विशाल स्कोर तक ले जाने में अमह भूमिका निभाए. यही कारण था कि पोलार्ड के आउट नहीं दिए जाने के बाद जसप्रीत बुमराह की बीवी संजना भी खुशी से झूम उठीं थी.
ये भी पढ़ें
IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder: केएल राहुल ने छिना डुप्लेसी से नंबर-1 का ताज, हर्षल पटेल नंबर वन गेंदबाज
दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में किया प्रपोज, देखें Video
T20 World Cup: कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर के भारत-पाक मैच बयान को बताया पूरी तरह बकवास, video
ICC ने की T20 वर्ल्ड कप के लिए अंपायरों की घोषणा, केवल एक भारतीय, देखें पूरी लिस्ट
वैसे, पोलार्ड कोई खास नहीं कर पाए और 12 गेंद पर 13 रन बनाने के बाद आउट हुए. मुंबई के खिलाफ जेसन होल्डर ने गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए जो आईपीएल में मुंबई का सबसे बड़ा टीम स्कोर है.
VIDEO: IPL: नहीं चल रहा धोनी का बल्ला, जानें एक्सपर्ट की राय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं