IPL 2021: देश भर में दूसरी COVID-19 लहर के साथ, कुछ विदेशी खिलाड़ियों को इस बात की चिंता सता रही है कि वो वापस अपने-अपने देशों में कैसे लौटेंगे. अब आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन (IPL COO Hemang Amin) ने सभी विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आश्वासन दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लीग के अंत में उनकी वापसी सुनिश्चित करेगा, बीसीसीआई जब तक सभी खिललाड़ियों को अपने-अपने घर सुरक्षित नहीं पहुंचाएगा, तब तक उनके लिए यह टूर्नामेंट खत्म नहीं होगा. बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक हो रही है. भारत में प्रतिदिन तीन लाख से अधिक नये मामले दर्ज हो रहे हैं और 2,000 से अधिक मौतें हो रही हैं. इसी को लेकर कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया. बता दें कि आईपीएल (IPL) के लीग मैच 23 मई को समाप्त होंगे जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
बीसीसीआई (BCCI) के हेमांग ने खिलाड़ियों को एक पत्र लिखा है, न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पत्र में आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन ने विदेशी खिलाड़ियों को चिंता करने के लिए नहीं कहा है. पत्र में उन्होंने कहा कि, बीसीसीआई आप सभी को आपके घर सुरक्षित पहुंचाएगा. ANI द्वारा एक्सेस किए गए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को लिखे एक पत्र में, हेमांग ने क्रिकेटरों की आशंकाओं और चिंताओं को संबोधित किया, उन्होंने लिखा है कि टूर्नामेंट बीसीसीआई के लिए खत्म नहीं होगा, जब तक कि हर खिलाड़ी सुरक्षित अपने घर नहीं पहुंच जाता.
"हम समझते हैं कि आप में से कई इस बात को लेकर आशंकित हैं कि टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद आप घर वापस कैसे आएंगे, जो स्वाभाविक और समझ में आता है, हम आपको इस बात से अवगत कराना चाहते हैं कि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के लिए सबकुछ करेगा. आप अपने संबंधित गंतव्य स्थान पर सुरक्षित पहुंच जाए. बीसीसीआई स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रखे हुए है और सरकारी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है ताकि टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद आपको घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा सके. आपका घर, सुरक्षित और स्वस्थ रहे, "उन्होंने लिखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं