कोलकाता और दिल्ली (KKR vs DC) के बीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) केकेआऱ के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) से भिड़ते हुए दिखे थे. सोशल मीडिया पर इस प्रक्ररण ने खूब सुर्खियां बटोरी है. मॉर्गेने अश्विन को 'खेल भावना' का पाठ पढ़ाने को लेकर नसीहत दी थी, जिसपर सहवाग (Virendra Sehwag) ने चुटकी लेते हुए केकेआर कप्तान को आईना दिखाते हुए 2019 विश्व के फाइनल की याद दिला दी थी. सहवाग ने ट्वीट करते हुए मॉर्गेन को करारा जवाब देते हुए लिखा था, 'जब 14 जुलाई 2019 को आखिरी ओवर में गेंद बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर बाउंड्री के पार चली गयी थी, तो इयॉन मोर्गन लॉर्ड्स के बाहर धरने पर बैठ गए थे और उन्होंने विश्व कप की ट्रॉफी पकड़ने से इनकार कर दिया था और न्यूजीलैंड जीत गया था. ठीक है न? बड़े आए, डोंट एपरिसिएट वाले"
स्मृति मंधाना ने जमाया शतक तो साथी खिलाड़ी ने कहा, 'ओ हसीना जुल्फों वाली', मंधाना ने ऐसे किया रिएक्ट
रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?
सहवाग के इस ट्वीट को भारतीय फैन्स का सपोर्ट मिला तो वहीं अब इस घटना को लेकर अश्विन ने भी ट्वीट कर मॉर्गन को आड़े हाथों लिया है. अश्विन ने कई ट्वीट किए और सबके सामने अपनी बात रखी है. अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने फील्डर का थ्रो देखा और रन भागना चाहा. उस समय मैंने नहीं देखा था कि गेंद ऋषभ पंत को लगी है. अगर देखा होता तो भी भागता क्योंकि नियमों में यह मान्य है. मोर्गन के अनुसार मैंने नियमों का पालन नहीं किया, लेकिन यह गलत है, मैने लड़ाई नहीं की बल्कि अपना बचाव किया. मेरे शिक्षकों और माता पिता ने मुझे यही सिखाया है और अपने बच्चों को भी आप खुद के लिए खड़े होना सिखाइये. मोर्गन और साउथी अपने अनुसार नियम बनाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत. उन्हें दूसरों को नैतिकता का पाठ पढाने और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का हक नहीं है."
Give your heart and soul on the field and play within the rules of the game and shake your hands once the game is over.
— Mask up and take your vaccine(@ashwinravi99) September 30, 2021
The above is the only ‘spirit of the game' I understand.
अश्विन ने अपने ट्वीट में आगे ये भी लिखा, 'मैं इससे ज्यादा हैरान इस बात से हूं कि लोग इस पर बहस कर रहे हैं और यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन अच्छा है और कौन बुरा. मैं सिर्फ इतना समझता हूं कि मैदान पर अपना सब कुछ दे दो और नियमों के भीतर खेलो. इसके बाद खेल खत्म होने पर हाथ मिला लो और यही खेल भावना मेरी समझ में आती है."
ये भी पढ़ें
'शाहरूख खान' ने फिल्मी शाहरूख के 'आइकॉनिक स्टाइल' में मनाया जश्न, देखकर प्रीति जिंटा झूम उठीं- Video
अंपायर ने दिया नॉट आउट, फिर भी क्रीज छोड़ पवेलियन लौटी भारतीय महिला बल्लेबाज, देखें Video
अश्विन के इस ट्वीट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, अश्विन को लेकर एक खबर सामने आई थी कि उन्होंने जय शाह से कोहली की शिकायत की है. इसपर भी अश्विन ने व्यंग करते हुए इंस्टास्टोरी शेयर की थी और लिखा था कि, वो ऐसी खबरों का मजा ले रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं