विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2021

IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, जान लीजिए, फिर मजा हो जाएगा दोगुना

IPL 2021 का आगाज आजसे होने वाला है. पहले मैच में मुंबई और आरसीबी की टीम (MI vs RCB) आमने-सामने होगी. हर बार की तरह इस बार भी कई रिकॉर्ड्स (IPL Records) बनेंगे और टूटेगें. लेकिन अबतक खेले गए 13 आईपीएल सीजन में विराट कोहली, सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड्स बनाए हैं और इस सीजन में कई रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे भी

IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, जान लीजिए, फिर मजा हो जाएगा दोगुना
IPL में बने अबतक के सबसे रोमांचकारी रिकॉर्ड

IPL 2021 का आगाज आजसे होने वाला है. पहले मैच में मुंबई और आरसीबी की टीम (MI vs RCB) आमने-सामने होगी. हर बार की तरह इस बार भी कई रिकॉर्ड्स (IPL Records) बनेंगे और टूटेगें. लेकिन अबतक खेले गए 13 आईपीएल सीजन में विराट कोहली, सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड्स बनाए हैं और इस सीजन में कई रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे भी. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का फाइनल 30 मई को खेला जाना है.  मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम है, ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टूर्नामेंट जीतने वाली टीम दूसरी होगी या फिर मुंबई अपनी बादशाहात कायम रखेगगी.

IPL 2021: इन बड़े बदलावों के साथ खेला जाएगा टूर्नामेंट, ऐसी गलती होने पर मिलेगी खिलाड़ियों को सजा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मुंबई इंडियंस को जीत के प्रबल दावेदार माना है तो वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को भी इंग्लैंड का पूर्व कप्तान खिताब के दावेदार के तौर पर देख रहा है. 

IPL में सबसे ज्यादा रन
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं, कोहली ने अबतक 5878 रन बनाए हैं, इस मामले में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं, रैना ने 5368 रन बनाए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर मौजूद हैं, वॉर्नर ने आईपीएल में अबतक 5224 रन बना लिए हैं. हिट मैन रोहित ने 5230 रन बनाए हैं. 

IPL में सबसे ज्यादा विकेट

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है. मलिंगा ने आईपीएल करियर में 170 विकेट हासिल किए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर अमित मिश्रा हैं जिनके नाम 160 विकेट दर्ज है. तीसरे नंबर पर इस वक्त पीयूष चावला हैं जिन्होंने अबतक 156 विकेट चटका लिए हैं.

IPL 2021: धोनी को बड़ी राहत, हेजलवुड के बदले 30 साल के तूफानी तेज गेंदबाज को मिली CSK में एंट्री

IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल
आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल करने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम हैं. भज्जी ने आईपीएल करियर में अबतक 1249 डॉट गेंद की है. दूसरे नंबर पर अश्विन हैं जिनके नाम 1170 डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. भुवनेश्‍वर कुमार ने 1164, मुंबई के लसित मलिंगा ने 1155 और मुंबई के पीयूष चावला ने 1148 डॉट गेंद आईपीएल में की हैं.

IPL में सर्वोच्च स्कोर 
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने पुणे के खिलाफ 66 गेंद पर 175 रन की पारी खेली थी. दूसरे नंबर पर ब्रेंडन मैकुलम हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में केकेआर की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 73 गेंद पर 158 रन की जबदस्त पारी खेली थी. 

सौरव गांगुली ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर सभी राज्य एसोसिएशनों को लिखा पत्र, बोले कि...

IPL में सबसे ज्यादा छक्का
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने आईपीएल में 349 छक्के जमाए हैं. दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स ने जिन्होंने 235 छक्के लगाए हैं. धोनी ने 216 और रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में 213 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. 

सबसे ज्यादा चौका

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौका जमाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. धवन नमे अबतक 591 चौके जमा दिए हैं, धवन इस आईपीएल में 600 चौके जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. 

सबसे ज्यादा हैट्रिक

आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक अमित मिश्रा ने लिए हैं. मिश्रा ने 3 बार टूर्नामेंट में हैट्रिक विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया है.

आईपीएल में बेस्ट स्ट्राइक रेट

आईपीएल के इतिहास (IPL History) में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का साथ रन बनाने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि आंद्रे रसेल हैं. रसेल ने आईपीएल में 182.33 के तूफानी स्‍ट्राइक रेट के साथ रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. 

IPL में सबसे ज्यादा शतक 
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक पंजाब किंग्‍स के क्रिस गेल ने लगाए हैं. गेल ने आईपीएल में 6 शतक ठोक दिए हैं, कोहली ने 5 और वॉर्नर ने 4 शतक अबतक आईपीएल में लगाए हैं. 

IPL में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक 
आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम हैं. वॉर्नर ने 48 अर्धशतक अबतक आईपीएल में जड़े हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: