विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

तिलक वर्मा ने ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ को भी पीछे छोड़ा, 20 साल की उम्र में किया कमाल

20 साल की उम्र में आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा  रन बनाने की बात करें तो तिलक वर्मा के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाम आता है. उनके बाद पृथ्वी शॉ और फिर संजू सैमसन एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. 

तिलक वर्मा ने ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ को भी पीछे छोड़ा, 20 साल की उम्र में किया कमाल
20 साल की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तिलक वर्मा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है जहां पर हर सीजन में हमें कोई न काई स्टार हमें मिलता ही है. इस बार भी तिलक वर्मा, उमरान मलिक (Umran Malik) मोहसिन खान जैसे  युवा खिलाड़ी उभर कर आए हैं. तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 20  साल की उम्र में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने इतने रन नहीं बनाए जितने मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने बनाए हैं .

यह पढ़ें- PAK गेंदबाज Naseem Shah की गेंद ने दिखाया मैजिक, बल्लेबाज खेलते ही चौंक गया- Video

अगर अभी तक 20 साल की उम्र में आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा  रन बनाने की बात करें तो तिलक वर्मा के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाम आता है. उनके बाद पृथ्वी शॉ और फिर संजू सैमसन एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: 'जरुरत पड़ने पर ये खिलाड़ी कोई काम का नहीं', वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई के इस स्टार प्लेयर को बताया फेल

20 साल की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में लिस्ट कुछ इस प्रकार की है. 
368* - तिलक वर्मा 2022 में
366 - 2017 में ऋषभ पंत
353 - 2019 में पृथ्वी शॉ
339 - संजू सैमसन 2014 में

हालांकि उनकी टीम मुंबई इंडियंस इस बार  कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई और पांच बार की चैंपियन टीम इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. प्वाइंट टेबल में अभी मुंबई इंडियन सबसे नीचे अपने 12 में से सिर्फ तीन मुकाबले जीत पाई है. 9 मैचों में हारने के बाद मुंबई के पास केवल 6 प्वाइंट हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com