
Inzamam Ul Haq Urges Foreign Boards To Abandon IPL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बीसीसीआई के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने एक लाइव शो के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड को भी इंडियन प्रीमियर लीग का बहिष्कार करना चाहिए. इसके पीछे का तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए नहीं भेजता है. ऐसे में दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड को भी अपने खिलाड़ियों को वहां खेलने के लिए नहीं भेजना चाहिए.
55 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी को ना आप एक साइड में कर दें. आप आईपीएल देखें. आईपीएल में दुनिया के सारे टॉप प्लेयर आकर खेलते हैं. इंडियन प्लेयर किसी लीग में जाकर नहीं खेलते हैं. सारे बोर्ड वालों को चाहिए कि जो अपने प्लेयर्स हैं उन्हें आईपीएल में भेजना छोड़ दें. अगर आप अपने प्लेयर रिलीज नहीं करते हैं किसी के लीग के लिए, तो दूसरे बोर्ड को भी स्टांस तो लेना चाहिए ना.'
Every board should stop sending their players in IPL: Inzimam UL Haq pic.twitter.com/8vp8OjEjV3
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) March 13, 2025
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए बनाए हैं सख्त नियम
बीसीसीआई की तरफ से भारतीय खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. वह टीम इंडिया के अलावा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में तो शिरकत कर सकते हैं. मगर अन्य विदेशी लीग में नहीं जा सकते हैं. हां, अगर वह टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो अन्य लीग में जाकर खेल सकते हैं.
हालांकि, यह नियम महिला क्रिकेटरों पर लागू नहीं है. देश की स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी खिलाड़ी बीबीएल, द हंड्रेड और दुनिया भर की अन्य लीगों में हिस्सा लेती रहती हैं. बीसीसीआई की तरफ से बनाया गया नियम केवल पुरुष खिलाड़ियों पर लागू होता है, जिन्हें विदेशी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है.
यह भी पढ़ें- WPL 2025: एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार जीत के साथ खेली रिकॉर्ड्स की 'होली'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं