पाकिस्तान को लेकर वीरेंद्र सहवाग के बाप-बेटा वाले ट्वीट पर अच्छा खासा विवाद हुआ था....
नई दिल्ली:
चैपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 180 रनों की करारी शिकस्त देकर पहली बार चैंपिंयंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के 339 रनों विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी. पूरी टीम महज़ 158 रन पर ही ढेर हो गई. हार्दिक पांड्या को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का आक्रमण नहीं झेल पाया और न ही संघर्ष करने की कोशिश की. पांड्या ने शानदार 76 रन बनाए. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाएगी.
उधर, पाकिस्तान को लेकर 'बाप-बेटा' वाला बयान देने वाले वीरेंद्र सहवाग के तेवर भारत को मिली हार के बाद नरम नजर आए. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर पाक टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘आज की बड़ी जीत पर पाकिस्तान टीम को बधाई. आपने अच्छा खेला और जीत के हकदार हैं. पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बढ़िया परिणाम.’
गौरतलब है कि सहवाग ने फाइनल मुकाबले से पहले एक विवादास्पद ट्वीट किया था. सहवाग में अपने ट्वीट में 'भारत को बाप' और 'पाकिस्तान को बेटा' बताया था.
सहवाग ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबले और बांग्लादेश को पटखनी देने को लेकर ट्वीट किया था, “अच्छी कोशिश की पोते. सेमीफाइनल तक पहुंचने में काफी मेहनत की. घर की ही बात है. फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल है. मजाक को सीरियस मत लियो बेटे.”
सहवाग के इस ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफ़रीदी ने लिखा, "भारत बढ़िया खेला. अब क्रिकेट के सबसे बड़े मैच का इंतज़ार. पाकिस्तान की टीम अपना संयम बनाए रखे और फ़ोकस होकर खेले. बस एक और जीत."
उधर, पाकिस्तान को लेकर 'बाप-बेटा' वाला बयान देने वाले वीरेंद्र सहवाग के तेवर भारत को मिली हार के बाद नरम नजर आए. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर पाक टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘आज की बड़ी जीत पर पाकिस्तान टीम को बधाई. आपने अच्छा खेला और जीत के हकदार हैं. पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बढ़िया परिणाम.’
Congratulations Pakistan on a really comprehensive victory today. Well played, deserved winners and a great result for Pakistan cricket.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 18, 2017
गौरतलब है कि सहवाग ने फाइनल मुकाबले से पहले एक विवादास्पद ट्वीट किया था. सहवाग में अपने ट्वीट में 'भारत को बाप' और 'पाकिस्तान को बेटा' बताया था.
सहवाग ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबले और बांग्लादेश को पटखनी देने को लेकर ट्वीट किया था, “अच्छी कोशिश की पोते. सेमीफाइनल तक पहुंचने में काफी मेहनत की. घर की ही बात है. फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल है. मजाक को सीरियस मत लियो बेटे.”
Well tried Pote. Great effort to reach semis.Ghar ki hi baat hai.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 15, 2017
Father's Day par Bete ke saath final hai. Mazaak ko serious mat liyo bete.
सहवाग के इस ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफ़रीदी ने लिखा, "भारत बढ़िया खेला. अब क्रिकेट के सबसे बड़े मैच का इंतज़ार. पाकिस्तान की टीम अपना संयम बनाए रखे और फ़ोकस होकर खेले. बस एक और जीत."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं