
न्यूजीलैंड टीम भारत में 5 वनडे भी खेलेगी (फाइल फोटो)
अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही टीम इंडिया के घरेलू सीजन की शुरुआत सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से होगी। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने मंगलवार को अपने ट्विटर पेज पर दी। कोलकाता में न्यूजीलैंड के भारत दौरे में देश में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच होने की संभावना अब लगभग खत्म हो गई है, क्योंकि यदि तीनों टेस्ट मैचों के शुरू होने के समय पर ध्यान दें, तो वह सुबह 9.30 बजे है। गौरतलब है कि आईसीसी ने टेस्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत की थी, जो क्रिकेट के 139 साल के इतिहास में इंटरनेशनल स्तर पर पहली बार हुआ था। पूरा शेड्यूल देखने के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
टीम इंडिया इस साल घरेलू मैदानों पर 13 टेस्ट, 8 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी। 1979-80 के बाद यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया रिकॉर्ड 13 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेने जा रही है।
इंदौर में पहली बार टेस्ट मैच
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन होने जा रहा है। क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने ट्वीट किया, ''महान सैयद मुश्ताक अली का शहर इंदौर पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। इंदौर को इस पल का इंतजार है। #INDvsNZ दूसरा टेस्ट 30 सितंबर से होगा।''
कानपुर को 7 साल बाद टेस्ट की मेजबानी
न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे में टीम इंडिया के साथ 3 टेस्ट और 5 वनडे खेलेगी, जो सितंबर और अक्टूबर में अलग-अलग मैदानों पर आयोजित होंगे। पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। कानपुर में 7 साल बाद कोई टेस्ट होने जा रहा है। यहां अंतिम मैच टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 24 से 27 नवंबर तक खेला गया था। दौरे के अन्य दो टेस्ट क्रमशः इंदौर और कोलकाता में खेले जाएंगे।
पिछले दौरे में न्यूजीलैंड टीम टेस्ट हारी, टी-20 जीती
2012 के भारत दौरे में न्यूजीलैंड टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि टी-20 में उसने 1-0 से जीत हासिल की थी।
कानपुर में पहला टेस्ट आयोजित किए जाने पर कप्तान विराट कोहली ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया-
#TeamIndia घरेलू सीजन की शुरुआत देश के सबसे पुराने मैदानों में से एक कानपुर में @BLACKCAPS के खिलाफ करेगी। पहला टेस्ट 22 सितंबर से खेला जाएगा।'
5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर को धर्मशाला से होगी, जबकि अंतिम वनडे 29 अक्टूबर को विशाखापटनम में होगा।
शेड्यूल इस प्रकार रहेगा-
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट - 22 से 26 सितंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट - 30 सितंबर से 4 अक्टूबर, कोलकाता
तीसरा टेस्ट - 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, इंदौर
वनडे सीरीज
पहला मैच - 16 अक्टूबर, धर्मशाला
दूसरा मैच - 19 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा मैच - 23 अक्टूबर, मोहाली
चौथा मैच- - 26 अक्टूबर, रांची
पांचवां मैच - 29 अक्टूबर, विशाखापटनम
अन्य टीमों का भारत दौरा कार्यक्रम
भारत vs इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम भारत दौरे में 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। टेस्ट मैच मोहाली, राजकोट, मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में होंगे, जबकि वनडे मुकाबले पुणे, कटक और कोलकाता में, तो टी-20 मैच बेंगलुरू, नागपुर और कानुपर में खेले जाएंगे।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे की शुरुआत फरवरी, 2017 में होगी। इस दौरे में 4 टेस्ट मैच होंगे, जो बेंगलुरू, धर्मशाला, रांची और पुणे में खेले जाएंगे।
भारत vs बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम एक टेस्ट मैच (हैदराबाद में) के लिए भारत दौरा करेगी।
इन सबसे पहले है वेस्टइंडीज टूर
वैसे टीम इंडिया को इन सबसे पहले 6 जुलाई को 7 हफ़्ते के लिए वेस्टइंडीज़ के दौरे पर रवाना होना है। जहां वह 4 टेस्ट मैच खेलेगी। नए कोच अनिल कुंबले की अगुआई में ये टेस्ट एंटिगा और बार्बूडा (21 जुलाई से), जमैका (30 जुलाई से), सेंट लूशिया (9 अगस्त से) और ट्रिनिडाड और टोबैगो (18 अगस्त से) में खेले जाएंगे।
बीसीसीआई ने ट्वीट कर न्यूजीलैंड शेड्यूल की जानकारी दी-
टीम इंडिया इस साल घरेलू मैदानों पर 13 टेस्ट, 8 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी। 1979-80 के बाद यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया रिकॉर्ड 13 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेने जा रही है।
इंदौर में पहली बार टेस्ट मैच
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन होने जा रहा है। क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने ट्वीट किया, ''महान सैयद मुश्ताक अली का शहर इंदौर पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। इंदौर को इस पल का इंतजार है। #INDvsNZ दूसरा टेस्ट 30 सितंबर से होगा।''
The land of great Syed Mushtaq Ali will host its 1st ever Test Match. Indore is waiting 4 the moment. #IndvNZ 2nd Test Match starts Sept 30
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) June 28, 2016
कानपुर को 7 साल बाद टेस्ट की मेजबानी
न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे में टीम इंडिया के साथ 3 टेस्ट और 5 वनडे खेलेगी, जो सितंबर और अक्टूबर में अलग-अलग मैदानों पर आयोजित होंगे। पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। कानपुर में 7 साल बाद कोई टेस्ट होने जा रहा है। यहां अंतिम मैच टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 24 से 27 नवंबर तक खेला गया था। दौरे के अन्य दो टेस्ट क्रमशः इंदौर और कोलकाता में खेले जाएंगे।
पिछले दौरे में न्यूजीलैंड टीम टेस्ट हारी, टी-20 जीती
2012 के भारत दौरे में न्यूजीलैंड टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि टी-20 में उसने 1-0 से जीत हासिल की थी।
कानपुर में पहला टेस्ट आयोजित किए जाने पर कप्तान विराट कोहली ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया-
#TeamIndia घरेलू सीजन की शुरुआत देश के सबसे पुराने मैदानों में से एक कानपुर में @BLACKCAPS के खिलाफ करेगी। पहला टेस्ट 22 सितंबर से खेला जाएगा।'
#TeamIndia will begin the home season at one of the oldest venues in the country - KANPUR vs. @BLACKCAPS #IndvNZ 1st Test starts Sept 22
— Virat Kohli (@imVkohli) June 28, 2016
5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर को धर्मशाला से होगी, जबकि अंतिम वनडे 29 अक्टूबर को विशाखापटनम में होगा।
शेड्यूल इस प्रकार रहेगा-
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट - 22 से 26 सितंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट - 30 सितंबर से 4 अक्टूबर, कोलकाता
तीसरा टेस्ट - 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, इंदौर
वनडे सीरीज
पहला मैच - 16 अक्टूबर, धर्मशाला
दूसरा मैच - 19 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा मैच - 23 अक्टूबर, मोहाली
चौथा मैच- - 26 अक्टूबर, रांची
पांचवां मैच - 29 अक्टूबर, विशाखापटनम
अन्य टीमों का भारत दौरा कार्यक्रम
भारत vs इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम भारत दौरे में 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। टेस्ट मैच मोहाली, राजकोट, मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में होंगे, जबकि वनडे मुकाबले पुणे, कटक और कोलकाता में, तो टी-20 मैच बेंगलुरू, नागपुर और कानुपर में खेले जाएंगे।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे की शुरुआत फरवरी, 2017 में होगी। इस दौरे में 4 टेस्ट मैच होंगे, जो बेंगलुरू, धर्मशाला, रांची और पुणे में खेले जाएंगे।
भारत vs बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम एक टेस्ट मैच (हैदराबाद में) के लिए भारत दौरा करेगी।
इन सबसे पहले है वेस्टइंडीज टूर
वैसे टीम इंडिया को इन सबसे पहले 6 जुलाई को 7 हफ़्ते के लिए वेस्टइंडीज़ के दौरे पर रवाना होना है। जहां वह 4 टेस्ट मैच खेलेगी। नए कोच अनिल कुंबले की अगुआई में ये टेस्ट एंटिगा और बार्बूडा (21 जुलाई से), जमैका (30 जुलाई से), सेंट लूशिया (9 अगस्त से) और ट्रिनिडाड और टोबैगो (18 अगस्त से) में खेले जाएंगे।
बीसीसीआई ने ट्वीट कर न्यूजीलैंड शेड्यूल की जानकारी दी-
Here's the full schedule for #IndvNZ - https://t.co/C0feAAKeiT … #TeamIndia #IndiaCricket - @BLACKCAPS pic.twitter.com/AuiMtocF5e
— BCCI (@BCCI) June 28, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड का भारत दौरा, टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, टीम इंडिया, विराट कोहली, बीसीसीआई, India Vs New Zealand, INDvsNZ, Test Cricket, ODI Cricket, Team India, New Zealand's Tour Of India, BCCI, Virat Kohli