भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले तीन वनडे में युजवेंद्र चहल ने ही मैक्सवेल को आउट किया था (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के लिए भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल मुसीबत साबित हो रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के बाद मैक्सवेल रांची टी20 मैच में भी चहल के शिकार बने. एक तरह से देखा जाए तो मैक्सवेल को इस पूरे दौरे में सबसे ज्यादा परेशान चहल ने किया है. रांची टी20 मैच में भी मैक्सवेल चहल की ही गेंद पर आउट हुए. उनका कैच जसप्रीत बुमराह ने लपका. हालांकि यह गेंद विकेट मिलने लायक नहीं थी लेकिन मैक्सवेल ने अतिरिक्त जोखिम उठाने का खामियाजा भुगता. पहले टी-20 मैच में मैक्सवेल के आउट होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर रोचक कमेंट करना शुरू कर दिए.
युजवेंद्र चहल ने ढूंढी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्सवेल की कमजोरी
इस दौरे में ये चौथी बार मौका है जब चहल ने मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया है. सीरीज के पहले मैक्सवेल को भारत के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा था लेकिन चहल ने उन्हें बड़ी पारी खेलने से अब तक रोककर रखा है. पहले वनडे में जब मैक्सवेल खतरनाक ढंग से खेल रहे थे, उस समय 39 के स्कोर पर चहल ने उन्हें कैचआउट करा दिया था.दूसरे वनडे में 14 और तीसरे वनडे में 5 रन पर धोनी के हाथों स्टंप करा दिया था.
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
रांची टी-20 मैच में मैक्सवेल के आउट होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट शुरू कर दिए. एक यूजर ने मैक्सवेल पर निशाना साधते हुए लिखा, 'चहल की बॉलिंग फुल, मैक्सवेल का डब्बा गुल.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चहल का खेल जिस पर मैक्सवेल हर बार फेल'.
#virupanti @starsports india
— Dharmendra Kumar Tri (@Dharmendra10087) October 7, 2017
Chahal ki bowling full
Maxwell ka dabba gul
रांची में मैक्सवेल ने चहल की गेंद पर पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे मिडविकेट पर खड़े बुमराह के हाथों में समा गई. चहल को एकबारगी तो यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने मैक्सवेल को आउट कर दिया है. यह बॉल विकेट लेने वाली नहीं थी, लेकिन मैक्सवेल ने दबाव हटाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया.CHAHAL KA KHEL JIS PAR MAXWELL HAR BAR FAIL #virupanti @starsports india
— tanishq vaishnav (@tanishqvaishna) October 7, 2017
युजवेंद्र चहल ने ढूंढी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्सवेल की कमजोरी
इस दौरे में ये चौथी बार मौका है जब चहल ने मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया है. सीरीज के पहले मैक्सवेल को भारत के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा था लेकिन चहल ने उन्हें बड़ी पारी खेलने से अब तक रोककर रखा है. पहले वनडे में जब मैक्सवेल खतरनाक ढंग से खेल रहे थे, उस समय 39 के स्कोर पर चहल ने उन्हें कैचआउट करा दिया था.दूसरे वनडे में 14 और तीसरे वनडे में 5 रन पर धोनी के हाथों स्टंप करा दिया था.
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
रांची टी-20 मैच में मैक्सवेल के आउट होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट शुरू कर दिए. एक यूजर ने मैक्सवेल पर निशाना साधते हुए लिखा, 'चहल की बॉलिंग फुल, मैक्सवेल का डब्बा गुल.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चहल का खेल जिस पर मैक्सवेल हर बार फेल'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं