विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2015

राजीव शुक्‍ला बोले, भारत-पाक सीरीज की संभावना अभी पूरी तरह खत्‍म नहीं

राजीव शुक्‍ला बोले, भारत-पाक सीरीज की संभावना अभी पूरी तरह खत्‍म नहीं
राजीव शुक्‍ला (फाइल फोटो)
कराची: भारत-पाक के बीच दिसंबर में प्रस्‍तावित क्रिकेट सीरीज की संभावना अभी भी बरकरार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित सीरीज की संभावना अभी पूरी तरह से खत्‍म नहीं हुई है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि मुंबई दौरे पर गए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल को बीसीसीआई ने उचित मेहमानवाजी प्रदान की थी।

शुक्ला ने यह टिप्‍पणी ऐसे समय की है जबकि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष शहरयार खान ने लाहौर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत के खिलाफ दिसंबर में सीरीज की संभावना न के बराबर है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्तमान वनडे सीरीज 25 अक्‍टूबर को समाप्त होने के बाद दोनों क्रिकेट बोर्ड के प्रमुखों के बीच बातचीत जारी रख सकता है।

उन्होंने कहा, 'भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बातचीत अभी समाप्त नहीं हुई है। हम भारत-पाक सीरीज खत्‍म होने के बाद किसी भी समय इसे शुरू कर सकते हैं।' पीसीबी कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि बीसीसीआई से उन्हें सकारात्मक संकेत मिले हैं। पाकिस्‍तान के एक अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, 'बातचीत जारी रखने के संबंध में हमें बीसीसीआई से सकारात्मक संदेश मिला है। शिवसेना के विरोध से बीसीसीआई भी शर्मसार है और भारतीय मीडिया ने भी इसकी आलोचना की।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव शुक्‍ला, बीसीसीआई, पीसीबी, भारत-पाक क्रिकेट सीरीज़, Rajeev Shukla, BCCI, PCB, Indo-pak Cricket Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com