विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2022

आयरलैंड के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, जानिए पूरा शेड्यूल

IND Vs IRE: भारत की दूसरी श्रेणी की टीम इस साल 26 और 28 जून को आयरलैंड (Ireland Cricket) के खिलाफ मलाहाइड में दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी

आयरलैंड के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, जानिए पूरा शेड्यूल
आयरलैंड के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, जानिए पूरा शेड्यूल

IND Vs IRE: भारत की दूसरी श्रेणी की टीम इस साल 26 और 28 जून को आयरलैंड (Ireland Cricket) के खिलाफ मलाहाइड में दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी, क्रिकेट आयरलैंड ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम जून में दो टी20 मैचों की सीरीज के लिये आयरलैंड का दौरा करेगी. इस सीरीज में हालांकि शीर्ष खिलाड़ियों जैसे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि भारत को एक से पांच जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज का बचा हुआ टेस्ट मैच खेलना है. क्रिकेट आयरलैंड ने ट्वीट किया, ‘‘गर्मियों का यह सत्र ‘सितारा खिलाड़ियों का सत्र' होगा क्योंकि भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों को भारत का दौरा करना है, जबकि हम ब्रिस्टल में साउथ अफ्रीका से खेलेंगे, हम आयरलैंड के अब तक के सबसे बड़े घरेलू इंटरनेशनल सत्र के लिये तैयार हैं. ''

रोहित शर्मा के अजीब ट्वीट ने सभी को चौंकाया, चहल को भी समझ न आया, बोले- 'सब ठीक है न भईया..'

भारत दो टी20 मैच खेलकर आयरलैंड के क्रिकेट सत्र की शुरुआत करेगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से एक जुलाई से टेस्ट मैच खेलेगी जबकि इन दोनों टीम के बीच सात जुलाई से तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत ने आखिरी बार 2018 में आयरलैंड का दौरा किया था. तब उसने दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी.

4 साल बाद आयरलैंड का दौरा

भारतीय टीम 4 साल के बाद आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली है. पिछले बार भारत भारत ने आरलैंड के खिलाफ 2 ही मैच खेले थे. वैसे भारत ने सबसे पहले आयरलैंड का दौरा साल 2007 में किया था. 

भारत -श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट, 40 साल से अपने घर पर अजेय है टीम इंडिया, जानिए पूरा रिकॉर्ड

भारत के युवा खिलाड़ी जा सकते हैं दौरे पर 

भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों के साथ जा सकती है. दरअसल भारत को इस बड़े-बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. ऐसे में कोहली, रोहित, पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और शमी जैसे खिलाड़ियों को इस दौरे से आराम दिया जा सकता है. इसी साल भारत को ऑस्ट्रेलिया जाकर टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलनी है. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Pak vs Eng: क्या पाकिस्तान ने बाबर को ड्रॉप कर कर दी बड़ी गलती, विराट और आजम