विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2022

रोहित शर्मा के अजीब ट्वीट ने सभी को चौंकाया, चहल को भी समझ न आया, बोले- 'सब ठीक है न भईया..'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ट्विटर पर कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं जिसे समझ पाना मुश्किल हो रहा है. फैन्स उनके अजीबो-गरीब ट्वीट को देखकर हैरान और परेशान है.

रोहित शर्मा के अजीब ट्वीट ने सभी को चौंकाया, चहल को भी समझ न आया, बोले- 'सब ठीक है न भईया..'
रोहित शर्मा के ट्वीट ने चौंकाया

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ट्विटर पर कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं जिसे समझ पाना मुश्किल हो रहा है. फैन्स उनके अजीबो-गरीब ट्वीट को देखकर हैरान और परेशान है. रोहित के ट्वीट पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी रिएक्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. रोहित के ट्वीट को देखकर चहल ने कमेंट किया है और लिखा, 'भइया, क्‍या हुआ, सब ठीक है ना.' दरअसल रोहित ने जो ट्वीट किए हैं उसे देखकर लगता है कि वो पहेलियां कहते हुए अपनी बात लिख रहे हैं. अपने पहले ट्वीट में रोहित ने लिखा, 'मुझे सिक्के उछालना पसंद है, खासकर जब वह मेरे पेट में आकर गिरें. इसके बाद हिट मैन ने एक और हैरानी भरा ट्वीट किया, हिट मैन ने इस बार और ज्यादा उलझन वाले ट्वीट करते हुए लिखा,' आपको पता है, मधुमक्खी एक बढ़िया बॉक्सिंग बैग का काम करती हैं. रोहित शर्मा ने फिर आखिरी ट्विट किया और लिखा,  'क्रिकेट बॉल खाने लायक होती हैं, सही है ना?

आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 World Cup के लिए संभावित भारतीय टीम, दो दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर

रोहित के इन सभी ट्वीट ने फैन्स को हैरान कर दिया. फैन्स ने यहां तक कमेंट किया कि, कहीं रोहित का अकाउंट हैक तो नहीं हो गया. रोहित के ट्वीट के परेशानी को देखकर फैन्स से रहा नहीं जा रहा है. हालांकि रोहित ने इसको लेकर फिर किसी तरह की कोई सफाई नहीं दी है. लेकिन फैन्स को उलझन में डालकर परेशान जरूर कर दिया है. 

IPL में अनसोल्ड रहने के बाद सुरेश रैना पहली बार आए सामने, बोले- क्या समझा फायर है मैं...'

वॉर्नर ने 'टॉलीवुड' से तोड़ा नाता, अब अक्षय कुमार का चढ़ा खुमार, 'बच्चन पांडे' बनकर दिखाया खतरनाक अंदाज- Video

वैसे, रोहित अब भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं. अभी हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज, श्रीलंका और  न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में हराकर पूर्ण सफाया कर दिया था. अब रोहित टेस्ट कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरने वाले हैं. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को खेला जाएगा, जो भारत के कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com