French Open Nadal vs Djokovic के मुकाबले को देखकर दंग रह गए भारतीय स्टार क्रिकेटर, बोले- अविश्वसनीय..'

French Open 2021 के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और राफेल नडाल (Rafael Nadal) के बीच कमाल का मुकाबला खेला गया था. हालांकि राफेल नडाल (Rafael Nadal) को जोकोविच ने हरा दिया लेकिन यह मैच टेनिस प्रेमियो के लिए काफी यादगार रहा

French Open Nadal vs Djokovic के मुकाबले को देखकर दंग रह गए भारतीय स्टार क्रिकेटर, बोले- अविश्वसनीय..'

जोकोविच ने नडाल को हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे

French Open 2021 के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और राफेल नडाल (Rafael Nadal) के बीच कमाल का मुकाबला खेला गया था. हालांकि राफेल नडाल (Rafael Nadal) को जोकोविच ने हरा दिया लेकिन यह मैच टेनिस प्रेमियो के लिए काफी यादगार रहा, जहां टेनिस के दो बड़े दिग्गज एक दूसरे से मुकाबला करते दिखे थे. सेमीफाइनल में जोकोविच ने 13 बार के फ्रेंच ओपन विजेता नडाल को  3-6, 6-3, 7-6 (4), 6-2  से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. बता दें कि जोकोविच 29वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं. अबतक जोकोविच ने केवल एक बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. उनके पास अब फाइनल जीतकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने का मौका होगा तो वहीं 19वां ग्रैंडस्लैम जीतने का भी अवसर होगा.

शाकिब ने मैदान पर की बदतमीजी तो बीवी ने किया रिएक्ट, बोलीं- उनके साथ साजिश हो रहा है..'

फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच और नडाल के मैच के मैच को लेकर भारतीय क्रिकेटरों ने भी ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर ने ट्वीट करते हुए लिखा, नडाल सेमीफाइनल हार गए, कमाल का खेल, हर एक प्वाइंट के लिए अमानवीय प्रयास..' जोकोविच के खेल को देखकर सुंदर ने लिखा, तीव्रता..सरासर जुनून..' 


PSL 2021: मुनरो और उस्‍मान ख्‍वाजा ने पिच पर उतरकर मचाया कोहराम, 36 गेंद पर जड़े 90 रन- Video

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मैच को देखते हुए ट्वीट किया और लिखा, बुरा नहीं है आज रात यह पूरा नहीं होने वाला है, यह बेहतर होगा. आज रात टेनिस का क्या अविश्वसनीय खेल हो रहा है.' इसके बाद मैच को लेकर कार्तिक ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'अगर कोई कभी यह जानना चाहता है कि खेल में "नॉट गिविंग अप" का क्या मतलब है, तो कृपया टीवी का स्विच ऑन करें और इन दो दिग्गजों को खेलते हुए देखें. यदि आप पहले से ही भारत में सो चुके हैं, तो कृपया इस मैच का रीप्ले देखें, हाइलाइट कभी भी इस टेनिस मैच का न्याय नहीं करेंगे.'

शाकिब ने मैच में एक नहीं, दो बार किया खराब बर्ताव, स्टंप्स लात मारकर बिखेरे और...VIDEO

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी ट्वीट कर जोकोविच और नडाल के मैच को लेकर रिएक्ट किया है. बता दें कि अब फाइनल में यदि जोकोविच जीत हासिल करने में सफल रहेंगे तो वो 19वें ग्रैंड स्लेम पर कब्जा करने में भी सफल रहेंगे और 50 से अधिक वर्षों में सभी चार स्लैम दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे.