बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन (Shakib-Al-Hasan) ने शुक्रवार को यहां एक घरेलू टी20 मैच के दौरान मैदान स्टंप को लात मारी और अंपायरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया. उन्होंने हालांकि बाद में इसे ‘मानवीय त्रुटि' बताते हुए माफी मांगी. शाकिब के गुस्से का असर हालांकि उनके खेल पर गलत तरीके से नहीं पड़ा और उनकी टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने ढाका प्रीमियर लीग में यहां अबाहानी लिमिटेड को डकवर्थ लुइस पद्धति से हरा दिया. शाकिब ने एक नहींं, बल्कि दो बार मैच में बहुत ही खराब बर्ताव किया. पहले उन्होंने अंपायर के उनकी अपील को न मानने पर किक मारकर स्टंप्स बिखेर दिए, दोबारा मैच खत्म होने पर गुस्से में स्टंप उखाड़ दिए. वास्तव में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बिल्कुल भी ऐसा बर्ताव शोभा नहीं देता और आईसीसी और क्रिकेट बांग्लादेश को इसका संज्ञान लेना होगा.
Behind the scenes#ShakibAlHasan pic.twitter.com/S45KY8Q5QD
— Moh Sin IV (@mohsinmislee) June 12, 2021
विराट के लिए मुश्किल, इन दो पेसरों में किसे दें फाइनल में जगह, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
बांग्लादेश के 34 साल पूर्व कप्तान ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन स्टंप्स को लात मारना ‘स्तर तीन' का अपराध है और इस बर्ताव के कारण उन पर एक मैच का निलंबन लग सकता है. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब शाकिब निशाने पर आए हैं. बांग्लदेश के एक मुकाबले के दौरान शाकिब अंपायर के फैसले पर नाराजगी दिखाते हुए खिलाड़ियों लेकर बाउंड्री तक पहुंच गए थे. तब भी दुनिया भर के फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगायी थी.
Genuinely unbelievable scenes...
— 7Cricket (@7Cricket) June 11, 2021
Shakib Al Hasan completely loses it - not once, but twice!
Wait for when he pulls the stumps out pic.twitter.com/C693fmsLKv
शाकिब ने अपने फेसबुक पेज पर माफी मांगते हुए लिखा, ‘प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिन्हें आज के मैच में मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है. मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है. मैं सभी टीमों, टूर्नामेंट में शामिल सभी अधिकारियों और आयोजन समिति से ऐसी गलती के लिए माफी मांगता हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा. सब को प्यार.'
WTC Final से पहले न्यूजीलैंड को झटका, केन विलियमसन की चोट गंभीर, दूसरे टेस्ट से बाहर
शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में खेले गये मैच में मुशफिकर रहीम के खिलाफ किये गये पगबाधा की अपील को नाकार दिये जाने के बाद शाकिब ने अपना आपा खो दिया और स्टंप पर पैर मार दिया.उन्होंने मैच के दौरान एक और बार ऐसी हरकत की. अबाहानी की पारी के दौरान छठे ओवर में पांचवीं गेंद के बाद जब दोनों मैदानी अंपायरों में बारिश के कारण मैच रोकने की घोषणा की तब शाकिब ने गुस्से में दूसरे छोर के स्टंप्स उखाड़ दिया.
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान, धवन कप्तान, 6 नए खिलाड़ी पहली बार टीम में
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शाकिब इसलिए गुस्से में थे क्योंकि अगर एक गेंद का खेल और होता तो मैच का नतीजा निकल जाता. मैच हालांकि फिर से शुरू हुआ और उनकी टीम ने आसानी से जीत दर्ज की. शाकिब बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक माने जाते है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10,000 से अधिक रन बनाने के साथ लगभग 600 विकेट भी लिये है. शाकिब पर इससे पहले मैच फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध लग चुका है.
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ मेंं बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं