आपने क्रिकेट में गेंदबाजी के एक से बढ़कर एक अच्छे स्पैल देखें होंगे लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22) में तो कमाल ही हो गया. टूर्नामेंट में विदर्भ के गेंदबाज अक्षय करनेवर (Akshay Karnewar) ने मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में एक नया इतिहास रच दिया है. 4 नवंबर से 22 नवंबर तक खेले जाने वाले इस टी20 टूर्नामेंट में विदर्भ (Vidarbha) अपने ग्रुप में चार में से चार मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर है जबकि मणिपुर के खाते में अभी तक सिर्फ एक ही जीत है. विदर्भ ने सोमवार को मणिपुर के खिलाफ ये मुकाबला 167 रनों के भारी अंतर से जीता है.
इस मैच विदर्भ (Vidarbha) के गेंदबाज अक्षय करनेवर (Akshay Karnewar) ने एक ऐसा कारनामा करके दिखा दिया जिसके बारे में शायद कोई सपने में भी नहीं सोच सकता. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में एक भी रन नहीं दिया और दो बल्लेबाजों को भी आउट किया. आपको बता दें कि अक्षय करनेवर के पास दोनों हाथों से स्पिन गेंदबाजी करने का अनोखा टैलेंट है. वे बल्लेबाजी बाएं हाथ से करते हैं. टी20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे अब शायद ही कोई तोड़ पाए. मुकाबले में विदर्भ क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
रोहित शर्मा ने खुलकर की अपनी लव लाइफ और धवन के चुपके से बनाए video पर बात
पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ (Vidarbha)ने मणिपुर के गेंदबाजों खूब पिटाई की. विदर्भ ने 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाते हुए 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इतने तक तो सब ठीक था लेकिन जब विदर्भ की गेंदबाजी की बारी आई तो अक्षय करनेवर (Akshay Karnewar)ने अपने चार ओवर के स्पैल में एक भी रन नहीं दिया और दो बल्लेबाजों को भी आउट किया. महाराष्ट्र केजन्में इस द्विहत्थी गेंदबाज (दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाला) को साल 2016 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने खरीदा था लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
अक्षय और विदर्भ के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर मणिपुर की टीम को महज 55 रन पर ढेर हो गई और विदर्भ ने 167 रनों से विशाल जीत दर्ज की. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 2006 में हुई थी. इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 105 टी20 मुकाबले खेले जा रहे हैं.
VIDEO: T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं