
भारत- जिम्बाब्वे के बीच हाल में खेले गए वन डे मैच की फोटो
नई दिल्ली:
वनडे में जिम्बाब्वे का सफाया करने के बाद अब टी-20 में धमाल मचाने की बारी है। धोनी की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है और विरोधी पस्त नजर आ रहे हैं। 18, 20 और 22 जून को हरारे में भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 के तीन मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया ने अब तक जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 जीते हैं और 1 में हार हुई है। पिछले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को मात दे दी थी।
इन्हें नहीं मिला है प्लेइंग 11 में मौका
दौरे पर गई भारतीय वनडे और टी-20 टीम एक ही हैं, ऐसे में धोनी टीम के सदस्यों की स्ट्रेंथ से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वनडे में लोकेश राहुल, फैज फजल और यजुवेंद्र चयल को पूरा मौका मिला और इन्होंने इसका फायदा भी उठाया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर दूसरे खिलाड़ियों को कितना मौका देते हैं। मंदीप सिंह, ऋषि धवन, जयदेव उनदकट और जयंत यादव को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है, जबकि एमएस धोनी और केदार जाधव ने एक भी गेंद अभी तक नहीं खेली है।
युवा भारतीय खिलाड़ियों के सामने यह आसान नहीं होगा
आईसीसी टी-20 में 12वें नंबर की टीम जिम्बाब्वे की बात करें तो उनके लिए दिक्कत खत्म नहीं हो रही है। सीन विलियम्स और क्रैग इरविन चोट के चलते टी-20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। कप्तान ग्रेम क्रेमर वनडे को भूल टी-20 में बल्ला भांजने की बात कह रहे हैं। लेकिन आईपीएल से मंझे हुए युवा भारतीय खिलाड़ियों के सामने यह आसान नहीं होगा।
इन्हें नहीं मिला है प्लेइंग 11 में मौका
दौरे पर गई भारतीय वनडे और टी-20 टीम एक ही हैं, ऐसे में धोनी टीम के सदस्यों की स्ट्रेंथ से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वनडे में लोकेश राहुल, फैज फजल और यजुवेंद्र चयल को पूरा मौका मिला और इन्होंने इसका फायदा भी उठाया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर दूसरे खिलाड़ियों को कितना मौका देते हैं। मंदीप सिंह, ऋषि धवन, जयदेव उनदकट और जयंत यादव को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है, जबकि एमएस धोनी और केदार जाधव ने एक भी गेंद अभी तक नहीं खेली है।
युवा भारतीय खिलाड़ियों के सामने यह आसान नहीं होगा
आईसीसी टी-20 में 12वें नंबर की टीम जिम्बाब्वे की बात करें तो उनके लिए दिक्कत खत्म नहीं हो रही है। सीन विलियम्स और क्रैग इरविन चोट के चलते टी-20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। कप्तान ग्रेम क्रेमर वनडे को भूल टी-20 में बल्ला भांजने की बात कह रहे हैं। लेकिन आईपीएल से मंझे हुए युवा भारतीय खिलाड़ियों के सामने यह आसान नहीं होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं