इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय महिला टीम में चयनकर्ताओं ने एक अच्छी बात की कि 17 साल की स्टार मैटेरियल और सहवाग के तेवरों में बल्लेबाजी करने वाली शैफाली वर्मा (Shafali Verma) में अपने खेल का स्तर ऊंचा करने के लिए एक अनूठा तरीका ढूंढा. अब इस तरीके का शैफाली (Shafali Verma) को कितना फायदा होगा, यह आगामी सीरीज और टूर्नामेंटों में बता चल जाएगा.
I'm dressed for the Friday evening. But I rather have my cricket gear on & step on the field pic.twitter.com/fz5NnYBCTv
— Shafali Verma (@TheShafaliVerma) February 26, 2021
कमिंस के बाद अब शाकिब और रहमान भी आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे, बांग्लादेश बोर्ड बोला कि...
शैफाली ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि हालिया समय में उन्होंने विदेशी जमी और आगामी दौरों को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने बैकफुट के खेल पर काफी काम किया. इसके लिए इस साल पुरुषों की राष्ट्रीय टी20 ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए लगे कैंप में मैंने हिस्सा लिया. इस शिविर में हरियाण रणजी ट्रॉफी के पुरुष गेंदबाजों का सामना करने से काफी फायदा मिला.
भारत को विश्व कप जिताने वाले 28 साल के क्रिकेटर ने लिया संन्यास, अब दूसरे देश की ओर से खेलेंगे
शैफाली ने कहा कि पहले मेरा बैकफुट खेल थोड़ा कमजोर था, लेकिन रणजी ट्रॉफी गेंदबाजों का सामना करने से निश्चित ही मेरा खेल तकनीक और आत्मविश्वास के लिहाज से बेहतर हुआ है. ये ज्यादातर ऐसे गेंदबाज थे और इनकी गति करीब 140 किमी/घंटा थी. आक्रामक तेवरों के साथ बैटिंग करने वाली शैफाली ने कहा कि उन्होंने बाउंसरों से निपटने के लिए हरियाणा के लिए खेलने वाले और आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले हर्षल पटेल और राहुल तेवतिया के साथ विचार-विमर्श किया.
लंबे इंतजार के बाद परिजनों से मिले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, दिखे कई भावुक नजारे, Video
शैफाली बोलीं कि मैंने हर्षल पटेल और राहुल तेवतिया के अलावा मोहित शर्मा से बाउंसरों से निपटने पर चर्चा की. मैंने इनकी सोच को समझने की कोशिश की. इन सभी ने मुझसे अपने विचार साझा किए और ऐसा ही उनके कोचों ने भी किया. इन लोगों ने मेरी बैटिंग पर प्रतिक्रिया दी. मैं हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिए गए इस अवसर के लिए उनकी शुक्रगुजार हूं.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं