विज्ञापन

IND W vs SL W LIVE Score, 2nd T20I: क्रांति, चरणी, स्नेह राणा ने किए शिकार, श्रीलंका ने 82 पर गंवाए 3 विकेट

India Women vs Sri Lanka Women LIVE Score, 2nd T20I: विशाखापत्तनम में पांच मैचों की सीरीज के दूसरे महिला T20I में टॉस हारकर पहले पहले बल्लेबाजी कर रही श्रीलंकाई टीम ने 82 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं.

IND W vs SL W LIVE Score, 2nd T20I: क्रांति, चरणी, स्नेह राणा ने किए शिकार, श्रीलंका ने 82 पर गंवाए 3 विकेट
India Women vs Sri Lanka Women LIVE Score, 2nd T20I: 

India Women vs Sri Lanka Women LIVE Score, 2nd T20I: विशाखापत्तनम में पांच मैचों की सीरीज के दूसरे महिला T20I में टॉस हारकर पहले पहले बल्लेबाजी कर रही श्रीलंकाई टीम ने 82 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. भारत के लिए स्नेह राणा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी ने शिकार किए हैं. (SCORECARD)

बता दें, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दीप्ति को खराब स्वास्थ्य के चलते बाहर बैठना पड़ा है. उनकी जगह स्नेह राणा आई हैं. इसी मैदान पर 48  घंटे पहले सीरीज के पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को आसानी से 8 विकेट से हराया था. टीम की नजरें आज सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करनी होंगी. पिछले महीने ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलते हुए, हरमनप्रीत कौर की टीम को इस आइलैंड देश के खिलाफ आठ विकेट की जीत के दौरान बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट में ज़्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा. हालांकि, टीम की फील्डिंग, खासकर कैचिंग, में काफी सुधार की गुंजाइश थी, इसके बावजूद कि बॉलर्स ने श्रीलंकाई टीम को सिर्फ़ 121 रन पर 6 विकेट पर रोक दिया था. (SCORECARD)

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना (डब्ल्यू), मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com