India Women vs Pakistan Women, Womens T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 7वें मुकाबले में आज (06 अक्टूबर 2024) भारतीय महिला टीम की भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस इस हाईवोल्टेज मैच का लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क पर उठा सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी.
भारत और पाकिस्तान की टी20 फॉर्मेट में कैसी है भिड़ंत?
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत और पाकिस्तान की महिला टीम अबतक 15 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान भारतीय महिला टीम का पलड़ा हमेशा से ही पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहा है. ब्लू टीम को ग्रीन टीम के खिलाफ 12 मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है. हालांकि, आज का मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. ऐसे में वह विपक्षी टीम को बिल्कुल ही हल्के में नहीं लेगी.
कैसा है दुबई की पिच का रिकॉर्ड?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिला टीमों के बीच अबतक कुल 7 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जहां 4 बार नामीबियाई महिला टीम बाजी मारने में कामयाब हुई है. इसके अलावा क्रमशः 1-1 बार संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली है. यहां भारतीय महिला टीम आज पहली बार शिरकत करने के लिए मैदान में उतरेगी.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) (सब्जेक्ट टू फिटनेस) , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (सब्जेक्ट टू फिटनेस) और सजना सजीवन.
पाकिस्तान महिला टीम: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन.
यह भी पढ़ें- सुरेश रैना ने यूएसए में मचाई धूम, विस्फोटक पारी से विपक्षी टीम को कर दिया चारो खाने चित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं