
India Women vs England Women:भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ काफी पिछड़ी हुई नज़र आई. लेकिन इसी बीच टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने गज़ब की फुर्ती दिखाते हुए एक ऐसी कारनामा किया कि लोगों को धोनी की याद आ गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Incredible glove work by Richa Ghosh in the first T20I.pic.twitter.com/i0VpH4joTi
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2022
दिलाई धोनी की याद
दरअसल की इंग्लैंड की पारी का 7वां ओवर स्नेह राणा लेकर आई और ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ डेनियल वैट (Danielle Wyatt) ने क्रीज से आगे निकलकर बड़ा हिट लगाने की कोशिश की लेकिन बॉल उनकी पहुंच से बाहर रह गई विकेट के पीछे मौजूद ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने फुर्ती दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दी. घोष की इस शानदार विकेटकीपिंग स्किल की हर कोई तारीफ कर रहा है. इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी रिप्ले देखकर वैट को आउट करार दिया. भारतीय गेंदबाज़ भी इस मैच में केवल एक ही विकेट हासिल कर पाईं. लेकिन ऋचा घोष ने एक बार के लिए सबको धोनी की याद दिला दी. अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच 13 सितंबर को खेला जाएगा.
India Women vs England Women: पहले टी -20 मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 9 विकेट से दी मात
Wasim Akram की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा Asia Cup 2022 का विजेता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं