एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद अब भारत की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी -20 विश्व की ट्रॉफी जीतने पर है. साल 2007 में आयोजित हुए क्रिकेट के इस सबसे छोटे के पहले संस्करण की विजेता भारतीय टीम इसके बाद अब तक दोबारा इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं कर पाई है. ऐसे में भारतीय टीम इस बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी. विश्व कप से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स, पूर्व क्रिकेटर समेत हर कोई अपने अपने हिसाब से विश्व कप की टीम चुनने में लगा है. इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए एक ऐसे क्रिकेटर का नाम टीम इंडिया में शामिल करने की सलाह दी है जो भारत को विश्व कप की ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है.
ये खिलाड़ी दिलाएगा भारत को विश्व कप
सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत की टी - 20 विश्व कप 2022 की टीम में दीपक चाहर को शामिल किया जाना चाहिए. क्योंकि जहां आप विश्व कप खेलने जायेंगे वो ऑस्ट्रेलिया की धरती है. जहां पर एक्स्ट्रा बाउंस देखने को मिलता है और दीपक चाहर एक ऐसे गेंदबाज़ हैं वो नई बॉल को लहराना जानते हैं. इसलिए दीपक का चयन भारत के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.
अगले हफ्ते चुनी जायेगी टीम
विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन अगले हफ्ते होना है. एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि विश्व कप के लिए 80 से 90 प्रतिशत टाइम तैयार है. ऐसे में अब देखना होगा की भारत की टीम में किन 15 खिलाड़ियों को जगह दी जाती है.
India Women vs England Women: पहले टी -20 मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 9 विकेट से दी मात
आखिरी ODI में भी फिंच का बल्ला रहा खामोश, ऐसे उड़ गई गिल्लियां, फिर दर्शकों से ऐसे ली विदाई- Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं