विज्ञापन

ENGW vs INDW, 3rd T20I: भारतीय महिला टीम का WORLD RECORD, इंटरनेशनल क्रिकेट पहली बार हुआ ऐसा

ENGW vs INDW, 3rd T20I: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने 5 रन से हरा दिया लेकिन भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने इस मैच में एक ऐसा कमाल किया है जो पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था

ENGW vs INDW, 3rd T20I:  भारतीय महिला टीम का WORLD RECORD, इंटरनेशनल क्रिकेट पहली बार हुआ ऐसा
England Women vs India Women, 3rd T20I, भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास
  • भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड से 5 रन से हार का सामना किया
  • भारतीय गेंदबाजों ने लगातार 9 विकेट लेने के लिए 25 गेंदें लीं
  • स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड बनाया
  • मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India Womem Team World record:  तीसरे टी-20 मैच (ENGW vs INDW, 3rd T20I) में भले ही भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने 5 रन से हरा दिया लेकिन भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने इस मैच में एक ऐसा कमाल किया है जो पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था. बता दें कि तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए. इंग्लैंड का पहला विकेट 15.2 ओवर में 137 रन पर गिरा था, इसके बाद टीम का 9वां विकेट 19. 2 ओवर में 168 रन पर गिरा. ऐसा होते ही भारतीय महिला टीम का नाम इतिहास में दर्ज हो गया. भारतीय महिला टीम ने लगातार 9 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ़ 25 गेंदें लीं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने के लिए ली गई सबसे कम गेंदें का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 

विश्व रिकॉर्ड!  (A WORLD RECORD ACROSS FORMATS)

15.2 ओवर - भारत ने पहला विकेट लिया

19.2 ओवर - भारत ने 9वां विकेट लिया

25 गेंदें ~ इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 9 विकेट में फेंकी गई सबसे कम गेंदें (पुरुष/महिला, टेस्ट/वनडे/T20I)

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

वहीं,  स्मृति मंधाना  ने मैच में 49 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली. ऐसा कर मंधाना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले महिला बैटर बन गई है. मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ यह नौवीं बार ऐसा कारनाम कर दिखाया है. 

महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

9* - स्मृति मंधाना 
8 - बेथ मूनी 
6 - मेग लैनिंग 
5 - सोफी डिवाइन

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए हैं. मंधाना ऐसा कमाल करने वाली पांचवीं महिला बैटर हैं तो वहीं भारत की दूसरी महिला बैटर हैं. भारत की ओर से मंधाना से पहले मिताली राज ने ऐसा कमाल इंटरननेशनल क्रिकेट में किया था. (Smriti Mandhana becomes only the 5th and the 2nd Indian to the milestone)

भारत की ओर से मंधाना ने 56 रन बनाए तो वहीं, शेफाली ने 25 गेंद पर 47 रन की पारी खेली. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकले ने 75 औऱ डैनी व्याट-हॉज ने 66 रन की पारी खेली. 

स्कोरकार्ड
इंग्लैंड: 𝟭𝟳𝟭/𝟵 (𝟮𝟬)
सोफिया डंकले - 75 (53)
डैनी व्याट-हॉज - 66(42)
दीप्ति शर्मा - 3/27 (4)

भारत: 𝟭𝟲𝟲/𝟱 (𝟮𝟬)
स्मृति मंधाना - 56 (49)
शेफाली वर्मा - 47 (25)
लॉरेन फ़िलर - 2/30 (4)

बता दें कि पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय महिला टीम भी 1-2 से आगे हैं. भारत ने पहले और दूसरी टी-20 मैच जीता था. अब सीरीज का चौथा टी-20 मैच 9 जून को खेला जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com