विज्ञापन
2 days ago

Sachin Yadav-Neeraj Chopra World Athletics Championships Highlights: भारत के सचिन यादव ने गुरुवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा को पछाड़कर चौथा स्थान हासिल किया. सचिन यादव ने 86.27 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और कांस्य पदक से चूक गए. नीरज चोपड़ा अपना खिताब नहीं बचा सके और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. वह केवल 84.03 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो ही कर सके, यह उनके क्वालीफिकेशन मार्क - 84.85 मीटर से भी कम था. 2021 में टोक्यो ओलंपिक के बाद से, नीरज चोपड़ा किसी भी स्पर्धा से पदक के बिना नहीं लौटे हैं. मौजूदा ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम 10वें स्थान पर रहे. त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट ने 88.16 मीटर के सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 87.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन 86.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

सिर्फ छह शीर्ष खिलाड़ी छठे और आखिरी दौर में पहुंचे और भारत का प्रतिनिधित्व चोपड़ा ने नहीं बल्कि यादव ने किया. उन्होंने पहले ही प्रयास में 86 . 27 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका था जो उनका सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन भी रहा . वह जर्मनी के जूलियन वेबर (86 . 11 मीटर) और ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (82 . 75 मीटर ) से आगे रहे. स्वर्ण पदक त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट (88 . 16 मीटर ) ने जीता जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (87 . 38 मीटर ) दूसरे और अमेरिका के कुर्टिस थाम्पसन (86 . 67 मीटर ) तीसरे स्थान पर रहे.

पिछली बार के रजत पदक विजेता नदीम चौथे दौर के बाद बाहर होने वाले पहले प्रतियोगियों में थे. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा ने 83 . 65 मीटर के साथ शुरूआत की और पांचवें स्थान पर थे. इसके बाद तीसरा थ्रो 84 . 03 मीटर का फेंका . वह दूसरे दौर के बाद आठवें स्थान पर खिसक गए और वहीं रहे.

उनका चौथा थ्रो 82 . 86 मीटर का था जिसके बाद उन्हें पांचवें थ्रो में कीनिया के जूलियस येगो से आगे निकलना था जिन्होंने 85 . 54 मीटर का थ्रो फेंका था लेकिन चोपड़ा का पांचवां प्रयास फाउल रहा. भाला फेंकने के बाद वह साइड में गिर गए और रेखा पार करते ही अधिकारियों ने लाल झंडा दिखा दिया. अपनी निरंतरता के लिये विख्यात चोपड़ा पांच प्रयासों में एक बार भी 85 मीटर को पार नहीं कर सके. उन्होंने इस साल मई में चेक गणराज्य के महान खिलाड़ी जान जेलेज्नी के मार्गदर्शन में 90 . 23 मीटर का थ्रो फेंका था लेकिन उसके बाद से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है .

क्वालीफिकेशन दौर में ऐसा रहा था प्रदर्शन

चोपड़ा क्वालीफिकेशन दौर में 84 . 85 मीटर के थ्रो के साथ ग्रुप में तीसरे और कुल छठे स्थान पर रहे. दूसरी ओर नदीम ने 76 . 99 मीटर के साथ शुरूआत की और दूसरा थ्रो 74 . 17 मीटर का फेंका. ऐसा लग रहा था कि वह फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायेंगे लेकिन तीसरा और आखिरी प्रयास 85 . 28 मीटर का रहा. वह पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे.

पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद चोपड़ा का सामना पहली बार नदीम से हुआ. नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92 . 97 का थ्रो फेंककर स्वर्ण जीता था जबकि तोक्यो ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा 89 . 45 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. नदीम ने इस साल सिर्फ एक टूर्नामेंट खेला और मई में कोरिया में हुई एशियाई चैम्पियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. जुलाई में उनका घुटने का आपरेशन हुआ था.

इससे पहले बुडापेस्ट में पिछली विश्व चैम्पियनशिप में नीरज ने 88 . 17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण जीता था जबकि नदीम दूसरे और वालेश तीसरे स्थान पर रहे थे. भारत के किशोर जेना पांचवें और डी पी मनु छठे स्थान पर रहे थे.

World Athletics Championships Final Live Updates: पदक विजेताओं पर एक नज़र

प्रथम स्थान: केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद और टोबैगो) - 88.16 (सीज़न का सर्वश्रेष्ठ)

दूसरा स्थान: एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) - 87.38 मीटर

तीसरा स्थान: कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका) - 86.67 मीटर

World Athletics Championships Final Live Updates: केशोर्न वाल्कॉट ने जीता गोल्ड

केशोर्न वाल्कॉट ने गोल्ड मेडल पर किया कब्जा, नीरज चोपड़ा आठवें-सचिन यादव चौथे पायदान पर रहे

World Athletics Championships Final Live Updates: सचिन यादव 80.95 मीटर थ्रो के साथ चौथे पायदान पर रहे

भारत मेडल की रेस से बाहर, सचिन यादव 80.95 मीटर थ्रो के साथ चौथे पायदान पर रहे

पाकिस्तान के अरशद नदीम गुरुवार को टोक्यो में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 2025 संस्करण में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में 10वें स्थान पर रहे.

World Athletics Championships Final Live Updates: सचिन यादव छठे राउंड में पहुंचे

सचिन यादव पांचवे प्रयास में 85.96 मीटर थ्रो के साथ अगले राउंड में पहुंचे  

World Athletics Championships Final Live Updates: 26 प्रतियोगिताओं में पहली बार पोडियम स्थान से बाहर रहे नीरज

नीरज के हाथ से भाला निकलते हुए अच्छा लग रहा था, लेकिन वह अपनी गति बनाए नहीं रख पाए और लाइन से बाहर गिर गए. उन्होंने पांचवें प्रयास में फ़ाउल के साथ बाहर गो गए और 26 प्रतियोगिताओं में पहली बार पोडियम स्थान से बाहर रहे.

World Athletics Championships Final Live Updates: नीरज चोपड़ा फाउल के साथ हुए बाहर

पांचवे प्रयास में नीरज चोपड़ा फाउल के साथ हुए बाहर, पदक की होड़ में बरकरार सचिन यादव

World Athletics Championships Final Live Updates: पदक की होड़ में बरकरार सचिन यादव

पदक की होड़ में बरकरार सचिन यादव, चौथे राउंड में फेंका 84.90 मीटर का थ्रो

World Athletics Championships Final Live Updates: नीरज चोपड़ा पांचवें राउंड में पहुंचे

चौथे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने फेंका 82.86 मीटर का थ्रो, पांचवें राउंड में पहुंचे.

World Athletics Championships Final Live Updates: अरशद नदीम हुए बाहर

चौथे राउंड में फाउल के साथ ही अरशद नदीम हुए बाहर 

World Athletics Championships Final Live Updates: तीसरे राउंड में सचिन यादव चौथे और नीरज चोपड़ा आठवें पायदान पर

सचिन यादव ने अपने तीसरे प्रयास में 85.71 मीटर की दूरी तय की. वह भारत के नीरज चोपड़ा से काफ़ी आगे चौथे स्थान पर हैं, जो आठवें स्थान पर हैं.

World Athletics Championships Final Live Updates: एलिमिनेशन राउंड शुरू

तीसरे राउंड के अंत में सबसे निचले दो स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा.

World Athletics Championships Final Live Updates: तीसरे प्रयास में फाउल कर बैठे नीरज चोपड़ा

तीसरे प्रयास में फाउल कर बैठे नीरज चोपड़ा, दूसरे राउंड में आठवें पायदान पर रहे थे 

World Athletics Championships Final Live Updates: नीरज सातवें नंबर पर

World Athletics Championships Final Live Updates: दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने फेंका 84.03 मीटर का थ्रो

दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने फेंका 84.03 मीटर का थ्रो रहा. अभी वह छठे स्थान पर हैं, लेकिन निश्चित रूप से वह यहीं पर समाप्त नहीं होंगे. नदीम अशरफ फाउल कर बैठे. 

World Athletics Championships Final Live Updates: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप फ़ाइनल लाइव: सचिन का जलवा

भारत के दूसरे फाइनलिस्ट, सचिन यादव के लिए यह भाला फेंक स्पर्धा में क्या ही शानदार शुरुआत है! उन्होंने 86.27 मीटर की शुरुआती थ्रो फेंककर सबको चौंका दिया है. फ़िलहाल, यह भारतीय खिलाड़ी दूसरे स्थान पर है. वह इस स्थान को कब तक बरकरार रख सकते हैं या इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं? आइए जानें.

World Athletics Championships Final Live Updates: नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम फ़ाइनल लाइव: नीरज, अरशद से आगे

अरशद नदीम ने 82.73 मीटर के थ्रो से शुरुआत की है, जबकि भारत के नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 83.65 मीटर की दूरी तय की है. दोनों खिलाड़ियों के लिए यह उनके मानकों के हिसाब से एक औसत शुरुआत है.

World Athletics Championships Final Live Updates: नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम फ़ाइनल लाइव मुकाबला शुरू!

जर्मनी के जूलियन वेबर ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फ़ाइनल की शुरुआत कर दी है। उन्होंने 84.59 मीटर की दूरी तय की है। फ़ाइनल के लिए यह शुरुआत अच्छी रही।

World Athletics Championships 2025 Final, Neeraj Chopra Live Updates: फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद नीरज चोपड़ा ने दिया था दमदार बयान

फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद चोपड़ा का दमदार बयान!

चोपड़ा ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने पहले राउंड में ही स्वतः क्वालीफ़ाई हासिल कर ली. कल मुख्य दिन है. यह (साल की) मुख्य प्रतियोगिता है."

"मुझे अच्छा लग रहा है (विश्व चैंपियनशिप में आने पर). मैंने इस साल 90 मीटर की दूरी पार कर ली है और अपनी तकनीक पर (कोच जान ज़ेलेज़नी के साथ) काम कर रहा हूँ. मुझे बस फ़ाइनल के लिए स्वस्थ और केंद्रित रहने की ज़रूरत है. मैं तैयार हूँ." 28 अगस्त को डायमंड लीग फ़ाइनल से पहले लगभग दो महीने तक प्रतिस्पर्धा न करने के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, "मैंने अपनी ट्रेनिंग की क्योंकि मैंने पर्याप्त ट्रेनिंग नहीं की थी और मुझे लगता है कि मुझे कुछ ट्रेनिंग की ज़रूरत है. मुझे ठीक नहीं लग रहा था कि मैं प्रतियोगिता के लिए तैयार हूँ. इसलिए मैंने कुछ समय लिया और डीएल (फ़ाइनल) के लिए ट्रेनिंग की."

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com