विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2017

INDvsWI : विंडीज कैप्टन होल्डर की घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हुए भारतीय शेर, टीम इंडिया 11 रन से हारी

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की धरती पर 5 मैचों की वनडे सीरीज पर चौथे मैच में ही कब्जा कर लेने की उम्मीदों को उस समय झटका लगा, जब विंडीज ने रविवार को नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेले गए चौथे वनडे में छोटे लक्ष्य का खूबसूरती से बचाव कर लिया और वह अब सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है.

INDvsWI : विंडीज कैप्टन होल्डर की घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हुए भारतीय शेर, टीम इंडिया 11 रन से हारी
INDvWI : एमएस धोनी ने फिफ्टी तो बनाई, लेकिन बेहद धीमी बल्लेबाजी की (फाइल फोटो)
एंटीगा: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की धरती पर 5 मैचों की वनडे सीरीज पर चौथे मैच में ही कब्जा कर लेने की उम्मीदों को उस समय झटका लगा, जब विंडीज ने रविवार को नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेले गए चौथे वनडे में छोटे लक्ष्य का खूबसूरती से बचाव कर लिया और वह अब सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है. मतलब अब उसके पास सीरीज को ड्रॉ कराने का मौका है. मैच में विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने एक बार फिर टॉस जीता, लेकिन इस बार पहले बैटिंग करने का फैसला किया. गौरतलब है कि इससे पहले के तीन मैचों में उन्होंने फील्डिंग चुनी थी. विंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया की पारी 49.4 ओवर में 176 रन पर सिमट गई और मैच 11 रन से गंवा बैठी. इंडिया को समेटने में कप्तान जेसन होल्डर विलियम्स ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 5 विकेट झटके, वहीं अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए. टीम इंडिया की ओर से बेहद खराब बल्लेबाजी हुई. अजिंक्य रहाणे और एमएस धोनी ने फिफ्टी बनाई, लेकिन दोनों ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की. रहाणे ने जहां 91 गेंदों में 60 रन बनाए, वहीं धोनी ने 114 गेंदों में 54 रन बनाए.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरुआत से ही खराब रही. शिखर धवन ने पांच रन, तो विराट कोहली ने तीन रन बनाए. इंडिया ने 25 रन तक में दो विकेट खो दिए. फिर 22 रन बाद ही तीसरा विकेट (दिनेश कार्तिक- 2) गिर गया. बाद में अजिंक्य रहाणे ने 60 रन (91 गेंद, 7 चौके) ठोके. उन्होंने 72 गेंदों में सीरीज की तीसरी फिफ्टी बनाई. उनको 22 रन पर जीवनदान भी मिला. रहाणे इस सीरीज में एक शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने चौथे विकेट के लिए धोनी के साथ 54 रनों की अहम साझेदारी की. फिर धोनी ने हार्दिक पांड्या (20) के साथ छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. एमएस धोनी ने 114 गेंदों में 54 रन बनाए, लेकिन वह 49वें ओवर की अंति मगेंद पर आउट हो गए और मैच भारत के हाथ से फिसल गया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी का पूरा अपडेट...
पहले 10 ओवर : खराब शुरुआत, विराट-धवन लौटे
टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग एक बार फिर अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की जोड़ी ने की, लेकिन धवन लगातार दूसरे मैच में जल्दी ही लौट गए. उन्होंने सात गेंदों का सामना किया और पांच रन बनाए. उनको तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने तीसरे ओवर में जेसन होल्डर से कैच कराया. पहले दो ओवरों में इंडिया ने 10 रन जोड़े. तीसरा ओवर विकेट मैडन रहा. चौथे ओवर में रहाणे ने एकमात्र चौका लगाया. पांचवें ओवर में रहाणे ने जोसेफ को लगातार दो चौके लगाते हुए ओवर में 10 रन जोड़ लिए. छठे ओवर में कप्तान होल्डर ने इंडियन कैप्टन विराट कोहली (3) को शाई होप से कैच करा दिया. इंडिया ने 25 रन तक में ही दो विकेट खो दिए. सातवें ओवर में जोसेफ की पांचवीं गेंद पर जेसन मोहम्मद ने रहाणे का 22 के निजी स्कोर पर कैच टपका दिया. आठवें ओवर में एक रन आया, जबकि नौवां और 10वां ओवर मैडन रहा. 10 ओवर में इंडिया- 33/2.

21 से 35 ओवर : रहाणे-धोनी की जोड़ी टूटी

टीम इंडिया की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई. 11वें और 12वें ओवर में कुल नौ रन बने. 13वें ओवर में जोसेफ ने दिनेश कार्तिक (2) को कीपर के हाथों कैच करा दिया. इस प्रकार इंडिया ने 47 रन पर तीसरा विकेट खो दिया. 14वें और 15वें ओवर में कुल पांच रन बने. 16वां ओवर मैडन रहा. 17वें और 18वें ओवर में कुल 10 रन बने. 19वें और 20वें ओवर में 10 रन बने. 21वें से 23वें ओवर के बीच पांच रन बने. 24वें और 25वें ओवर में चार रन आए. 26वें ओवर में एश्ले नर्स की गेंद पर सिंगल लेकर रहाणे ने 72 गेंदों में सीरीज की तीसरी फिफ्टी पूरी की. उनको 22 रन पर जीवनदान भी मिला था. रहाणे इस सीरीज में एक शतक भी लगा चुके हैं. 27वें और 28वें ओवर में कुल सात रन बने. 29वें और 30वें ओवर में कुल सात रन आए.

31वें ओवर में रहाणे (60 रन, 91 गेंद) को देवेंद्र बिशू ने कीपर शाई होप से कैच करा दिया. हालांकि उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया, लेकिन वहां भी आउट दे दिए गए. उन्होंने धोनी के साथ 54 रन जोड़े. 32वें और 33वें ओवर में कुल पांच रन आए. 34वें और 35वें ओवर में तीन-तीन रन बने. 35 ओवर बाद इंडिया- 112/4.

36 से 50 ओवर : धोनी आउट, मैच फिसला
36वें ओवर में टीम इंडिया को 116 रन पर पांचवां झटका लग गया. एश्ले नर्स ने केदार जाधव (10) को कीपर होप से कैच करा दिया. 37वें और 38वें ओवर में कुल चार रन बने. 39वें ओवर में 111 गेंदों के बाद बाउंड्री लगी, जब हार्दिक पांड्या ने जोसेफ को फाइन थर्डमैन बाउंड्री पर चौके के लिए भेजा. ओवर में पांच रन बने. 40वें ओवर में दो रन बने. 41वें और 42वें ओवर में चार रन आए. 43वें ओवर में चार रन बने. 44वें ओवर में रोस्टन चेज की गेंद पर धोनी ने 42 के निजी स्कोर पर पहला चौका लगाया. फिर पांड्या ने छक्का लगा दिया. ओवर में 16 रन बने. 45वें ओवर में आठ रन बने, जिसमें चार वाइड से आए. 46वें ओवर की पहली ही गेंद पर होल्डर ने हार्दिक पांड्या (20 रन, 21 गेंद) को बोल्ड कर दिया. ओवर में में एच चौके सहित छह रन बने. 47वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर धोनी ने फिफ्टी बनाई. ओवर में छह रन बने. 48वें ओवर में रवींद्र जडेजा (11) को होल्डर ने आउट कर दिया. ओवर में तीन रन बने. 49वें ओवर में दो रन बने और अंतिम गेंद पर धोनी (54) आउट हो गए. 49.4 गेंदों पर पूरी टीम इंडिया 178 रन पर पैवेलियन लौट गई.

विंडीज की भी खराब रही बैटिंग...
विंडीज की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. दोनों ओपनरों ने अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन उसे बड़ी साझेदारी में नहीं बदल पाए. एविन लेविस और काइल होप दोनों ने 35-35 रन बनाए. इनके बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई. रोस्टन चेज (24) और शाई होप (25) ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. हार्दिक पांड्या और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट, तो कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके हैं. एक बल्लेबाज रनआउट हुआ.

विंडीज की बैटिंग का ओवर दर ओवर अपडेट...
पहले 20 ओवर : विंडीज की सधी हुई शुरुआत, होप आउट
विंडीज के लिए पारी की शुरुआत एविन लेविस और काइल होप ने की, जबकि गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहला ओवर डाला. उन्होंने पांच रन दिए. दूसरे से पांचवें ओवर तक में 11 रन बने, जिसमें दो ओवर मैडन रहे. छठे से दसवें ओवर तक में 15 रन बने, जिसमें एक ओवर मैडन रहा. 11वें से 13वें ओवर के बीच 11 रन आए. 14वें से 17वें ओवर के बीच दस रन बने. 18वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने विंडीज को पहला झटका दिया. उन्होंने काइल होप (36 रन, 63 गेंद) को केदार जाधव से कैच कराया. होप ने लेविस के साथ पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. 19वें और 20वें ओवर में नौ रन आए. 20 ओवर में विंडीज- 69/1.

21 से 40 ओवर : 4 विकेट गिरे, लेविस-चेज-शाई-होल्डर आउट

21वें ओवर में लेविस ने रवींद्र जडेजा को छक्का लगाया. ओवर में कुल नौ रन बने. 22वें ओवर में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए. उन्होंने पांचवीं गेंद पर जमकर खेल रहे एविन लेविस को 35 रन (60 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) के निजी स्कोर पर कप्तान विराट कोहली से कैच करा दिया. 23वें से 25वें ओवर के बीच 17 रन बने. 26वें से 28वें ओवर के बीच 13 रन आए. 29वें से 31वें ओवर तक में विंडीज ने 11 रन बनाए. 32वें ओवर में कुलदीप ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए विंडीज को तीसरा झटका दिया. उन्होंने रोस्टन चेज (24) को बोल्ड किया. ओवर मैडन रहा. 33वें और 34वें ओवर में 10 रन बने. 35वें ओवर में पांड्या ने शाई होप को 25 रन पर धोनी से कैच करा दिया. 35वें और 36वें ओवर में कुल नौ रन बने. 37वें और 38वें ओवर में कुल 14 रन बने. 39वें ओवर में उमेश यादव ने जेसन होल्डर को 11 रन पर चलता कर दिया. 40वें ओवर में एक रन बना. 40 ओवर में टीम इंडिया- 157/5.

41 से 50 ओवर : 4 विकेट गिरे, यादव को मिले दो और विकेट

41वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर रोवमैन पॉवेल (2) को रवींद्र जडेजा ने पीछे की ओर दौड़कर शानदार तरीके से लपका. यह विंडीज का छठा और यादव का दूसरा विकेट रहा. 42वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए जेसन मोहम्मद (20) को पैवेलियन भेजा. 43वें और 44वें ओवर में छह रन बने. 45वें से 47वें ओवर के बीच नौ रन बने. 48वें ओवर में उमेश ने एश्ले नर्स (4) को आउट किया. 49वें ओवर में देवेंद्र बिशू (15) को रवींद्र जडेजा ने सीधे थ्रो से रनआउट कर दिया. 50वें ओवर में पांच रन बने. केसरिक विलियम्स (2) और अल्जारी जोसेफ (5) नाबाद रहे. 50 ओवर में विंडीज- 189/9.

टीमें इस प्रकार रहीं...
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), काइल होप, अल्जारी जोसेफ, केसरिक विलियम्स, जेसन मोहम्मद, देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज, एश्ले नर्स, शाई होप (कीपर), एविन लेविस और रोवमैन पॉवेल.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com