India vs Sri Lanka Women LIVE Score: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है. गुवाहाटी में हो रहा यह मुकाबला अभी बारिश के कारण रुका हुआ है. ताजा अपडेट यह है कि मैच दोबारा 4:35 पर शुरू होगा. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मैदान पर उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. टीम को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा, जो 8 रन बनाकर आउट हुए. बारिश के चलते खेल रुकने तक भारत ने 10 ओवर में 43 रन बना लिए हैं. प्रतिका रावल 31 गेंदों में 18 और हरलीन देयोल 19 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद हैं. रमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत का लक्ष्य पहली बार विश्व कप जीतना है. यह चौथी बार है जब भारत महिला विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. (LIVE SCORECARD)
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन: भारत महिला प्लेइंग इलेवन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा
Stay updated on the India vs Sri Lanka Live Score Updates
India vs Sri Lanka LIVE: तेज हुई बारिश
बारिश एक बार फिर तेज हो चुकी है. हरमनप्रीत कौर और चमारी अथापथु मैदान पर हैं. दोनों अंपायर से बात कर रही हैं. अधिक कवर लाए जा रहे हैं.
India vs Sri Lanka LIVE: फिर शुरू हुई बारिश
ओह...मैच शुरू होने में अब 10 मिनट का समय बचा था और बारिश एक बार फिर शुरू हो गई है. कवर्स वापस लाए जा रहे हैं. अंपायर और ग्राउंड्समैन बातचीत कर रहे हैं. बारिश तेज नहीं है. लेकिन जब तक पूरी तरह से नहीं रुकेगी, तब तक मैच दोबारा नहीं शुरु होगा.
India vs Sri Lanka LIVE: इतने बजे शुरू होगा मैच
ताजा अपडेट यह है कि मुकाबला अब 4:35 पर शुरू होगा. कवर्स हटा लिए गए हैं. बारिश बंद हो चुकी है. सुपर सोवर्स मैदान पर हैं.
India vs Sri Lanka LIVE Score: कवर्स हटाए जा रहे हैं
कवर्स हटाए जा रहे हैं. अंपायर मुख्य ग्राउंड्समैन के साथ चर्चा कर रहे हैं ताकि यह समझ सकें कि मौसम किस तरफ है. वे छाते उतारना चाहते हैं लेकिन यह हल्की बारिश है. इसके बाद अंपायर ने दोनों कप्तानों से बात की है. जल्द ही हमें मैच के दोबारा शुरू होने के टाइम का पता चल सकता है.
India vs Sri Lanka LIVE Score: मैदान पर काले बादल
मैदान पर काले बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश उतनी तेज नहीं हो रही है. मैदान में स्क्वायर के एक हिस्से को कवर नहीं किया गया है. यह साफ संकेत है कि बारिश अधिक तेज नहीं होने वाली और जल्द ही रुकने जा रही है.
India vs Sri Lanka LIVE Score: बारिश के कारण खेल रूका
हल्की बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा है. खिलाड़ी बाहर जा रहे हैं और कवर्स लाए जा रहे हैं. सिर्फ स्क्वायर को कवर किया जा रहा है. बारिश अधिक तेज नहीं है, ऐसे में खेल जल्द ही दोबारा शुरू हो सकता है.
10.0 ओवर: भारत 14/1 Pratika Rawal 18(31) Harleen Deol 15(19)
India vs Sri Lanka LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारत ने 43 रन बटोरे हैं और उसने एक विकेट गंवा दिया है. भारत की कोशिशि 300 के आस-पास के स्कोर की होगी. प्रतिका रावल और हरलीन देओल के बीच साझेदारी पनप रही है. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो चुकी है.
10.0 ओवर: भारत 14/1
India vs Sri Lanka LIVE Score: भारत को बड़ा झटका
भारत को बड़ा झटका लगा है. मंधाना को पवेलियन जाना होगा. प्रबोधनी ने मंधाना को विशमी गुणरत्ने के हाथों कैच आउट करवाया. शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी. पड़ने के बाद बाहर निकली. कवर्स के ऊपर से मारने का प्रयास किया. श्रीलंकाई कप्तान का असाधारण प्लान और मैदान पर शानदार गेंदबाजी के लिए प्रबोधनी को पूरा श्रेय देना होगा. मंधाना बड़ा शॉर्ट खेलने के लिए ललचा रही थीं. वह आगे बढ़ीं, लेकिन डीप पर लपकी गई. देर से स्विंग हुई, जिससे उनके बल्ले पर सही से नहीं आई. रिंग के बाहर केवल दो फील्डर थे और यह आसानी से फाइन लेग और थर्ड मैन हो सकता था, लेकिन श्रीलंका के पास डीप पॉइंट था और उन्होंने भारत के फॉर्म बल्लेबाज को चलता किया. मंधाना 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके लगाए.
3.2 ओवर: भारत 14/1
India vs Sri Lanka LIVE Score: संभल कर खेल रहा भारत
मंधाना और रावल दोनों संभल कर खेल रही हैं. शुरुआती दो ओवरों में अधिक रन नहीं आए हैं. हालांकि, आखिरी ओवर में दो चौके आए हैं. भारत का रन रेट 4 के करीब है. दोनों की कोशिश ऐसे ही सयंत के साथ खेलते रहने की होगी.
India vs Sri Lanka LIVE Score: भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हुई. प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की कोशिश भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने पर है. अचिनी कुलसुरिया श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगी.
India vs Sri Lanka LIVE Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
India vs Sri Lanka Women LIVE Score: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
भारत के खिलाफ मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
India vs Sri Lanka Women LIVE Score: भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंची श्रेया घोषाल
Starting our campaign with melodious vibes 🎼🎤🥳
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025
When Shreya Ghoshal visited the #TeamIndia dressing room ❤️
Get your #CWC25 tickets now: https://t.co/vGzkkgwXt4#WomenInBlue | @shreyaghoshal pic.twitter.com/lflKjS4kZm
IND vs SL Live: भारतीय महिला टीम का हालिया प्रदर्शन
भारतीय महिला टीम ने हाल में वनडे क्रिकेट में औसत परफॉर्मेंस किया है. हाल ही में वनडे सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत ने खेला था. इस सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन सुपरस्टार स्मृति मंधाना का परफॉर्मेंस शानदार रहा था.
India vs Sri Lanka Women LIVE Score: स्मृति मंधाना इतिहास रचने के करीब
India vs Sri Lanka Women LIVE Score: भारत की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है
भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि चामरी अथापथु श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व करेंगी. फैंस को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच यह मुकाबला कड़ा रहेगा.
India vs Sri Lanka Women LIVE Score: देखें दोनों टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट
दोनों टीमें इस प्रकार है
भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर और अरुंधति रेड्डी।
श्रीलंकाई महिला टीम : हसीनी परेरा, विश्मी गुनारत्ने, चामरी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, इनोका रणवीरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इमेशा दुलानी, अचिनि कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, पियमी वात्सला बदलगे और माल्की मादरा।
India vs Sri Lanka Women LIVE Score: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में आज श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबला है. भारतीय महिला टीम श्रीलंका से काफी आगे है. इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है.