विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख्याल| आपसे होगी मुलाकात 18 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले के साथ जो हैदराबाद में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि ये काफी शानदार मुकाबला था हमारे लिए| टीम ने आज तीनों ही डिपार्टमेंट में लाजवाब प्रदर्शन किया है| हाँ जिस तरह की बल्लेबाज़ी आज विराट और गिल ने की वो काबिले तारीफ है| हमने गेंदबाजी भी अच्छी की और जब विकेट्स चाहिए थी वो हमने चटकाई| चार स्लिप और एक लेग स्लिप रखने पर कहा कि मुझे नहीं याद कि हमने आखिरी बार ऐसा कब किया था| सिराज पर कहा कि जिस तरह से वो गेंदबाजी कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है| वो धीरे-धीरे एक बेहतरीन गेंदबाज़ में तब्दील होते जा रहे हैं| हाँ उनका फाईफर पूरा नहीं हुआ लेकिन वो चार विकेट्स भी किसी कीर्तिमान से कम नहीं है| न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पर कहा कि अभी ऐसा कुछ हमने नहीं सोचा है, अब हैदराबाद जाकर ही उसपर बातचीत की जायेगी|

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार विराट कोहली को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे इस बात का ज़रा भी अंदाजा नहीं कि ये मेरा कौनसा वाला मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार है| आगे उन्होंने बताया कि मैंने परिस्थिति के हिसाब से खेलने की कोशिश की है| कोहली ने बोला कि मैं अपने खेल से काफी ख़ुश हूँ और अपनी क्रिकेट को काफी इंजॉय कर रहा हूँ| जाते-जाते विराट कोहली ने बताया कि सिराज और मोहम्मद शमी काफी शानदार गेंदबाज़ हैं और उन्होंने पॉवर प्ले में विकटों को लेकर ये साबित भी किया है|

श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये निश्चित ही निराशाजनक प्रदर्शन था हमारी तरफ से और हम इससे काफी निराश भी हैं| ऐसा होता है, हम इन्हीं तरह की चीज़ों से सीखते हैं| आगे कहा कि आज भारतीय टीम ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला| हमने बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है| नहीं उन दो चोटिल खिलाड़ियों पर अभी कुछ अपडेट नहीं है| टीम पर कहा कि मेरी और कोच की सोच रहती है कि हम अपने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय दें और उनका समर्थन कर सकें|

मैच के बाद मोहम्मद सिराज ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूँ लेकिन मैं काफी कोशिश कर रहा था कि वनडे करियर का पहला फाईफ़ार हासिक कर लूँ| आगे सिराज ने कहा कि जितना किस्मत में होता है आपको उतना ही मिलता है| 

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

इस मुकाबले में नुवानिदु को अगर छोड़ दें तो कोई और दूसरा बल्लेबाज़ 20 रनों के आंकड़े के आसपास भी नहीं पहुँच सका| बल्लेबाज़ी में विराट और गिल तो दिग्गज हैं ही लेकिन आज सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी करते हुए चार विकेट्स झटके वो काबिले तारीफ था| कप्तान रोहित शर्मा के लिए आज का ये मुकाबला हर लिहाज़ से काफी शानदार रहा होगा खासकर अब आगे आने वाली सीरीज के लिए जो न्यूजीलैंड जैसी कड़क टीम के साथ होने वाली है|

ऐसा कहा जा सकता है कि वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया के सफ़र की शुरुआत काफी अच्छी हुई है| बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग, तीनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय टीम पुख्ता नज़र आई| हाँ ये कहा जा सकता है कि टी20 में मेहमान टीम ने कुछ लड़ाई दिखाई थी लेकिन एकदिवसीय श्रृंखला में उनकी तरफ से कोई भी जुझारूपन देखने को नहीं मिला|

391 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेज़बान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नज़र आई| गेंदबाजी में विकटों की शुरुआत सिराज ने की तो अंत बाकी गेंदबाजों ने कर दिया| इसी बीच सिराज आज अपना फाईफ़र लेने से चूक गए| कप्तान रोहित का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला पूरी तरह से सही साबित हो गया|

पहले टी20 सीरीज में भारत ने 2-1 से श्रीलंका को दी मात तो अब एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया| बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दसुन शनाका एंड कम्पनी द्वारा देखने को मिला| ऐसा लगा कि भारत ने एशिया कप में मिली हार का बदला उनसे सूद समेत वसूल लिया हो| टॉस से लेकर आखिरी विकेट तक आज सब कुछ मेजबानों की तरफ जाता दिखा| आज पहले बल्लेबाज़ी में गिल और कोहली की विराट पारी देखने को मिली और उसके बाद सिराज की धारदार गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम पूरी तरह से बिखरती हुई नज़र आई|

त्यौहार के दिन टीम इंडिया ने दिया फैन्स को बड़ा उपहार!! रनों के लिहाज़ से एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत अब भारत के नाम दर्ज हो गई है| कम्प्लीट डॉमिनेंस टीम इंडिया द्वारा देखने को मिला!! भारतीय टीम विजई!! 317 रनों की एक बड़ी जीत भारत के खाते में गई| 3-0 से श्रीलंका को क्लीन स्वीप करते हुए चारो खाने चित कर दिया| इस दौरे पर कुल छह मुकाबलों में मेहमान टीम के नाम महज़ एक ही जीत लगी और इस बड़ी हार के साथ एक निराशाजनक दौरा हुआ समाप्त|

21.6 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! ऐतिहासिक जीत टीम इंडिया के नाम दर्ज हुई!! इसी के साथ श्रीलंकाई टीम की पारी यहाँ पर हुई समाप्त!! आखिरी बल्लेबाज़ बंडारा चोट की वजह से बल्लेबाज़ी करने नहीं उतरेंगे| भारत ने श्रीलंका टीम को 317 रनों से करारी शिकस्त दे दी है!! कुलदीप यादव के हाथ लगी विकेट| लहिरू कुमारा 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर गेंद सही तरह से आई नहीं और अंदरूनी किनारा लेती हुई पहले पैड्स को लगी तो उसके बाद सीधा स्टंप्स पर जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| इसी के साथ भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया| 73/9 श्रीलंका| भारत vs श्रीलंका: 3rd ODI: WICKET! Lahiru Kumara b Kuldeep Yadav 9 (19b, 2x4, 0x6). SL 73/9 (22.0 Ov). Target: 391; RRR: 11.36

21.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

21.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|

21.3 ओवर (0 रन) इस बार स्लॉग किया इस बार लेकिन कोई रन नहीं मिलेगा|

21.2 ओवर (4 रन) चौका!!! लहिरू कुमारा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर टप्पा खाकर गई गेंद चार रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: 3rd ODI: Lahiru Kumara hits Kuldeep Yadav for a 4! SL 73/8 (21.2 Ov). Target: 391; RRR: 11.09

21.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

20.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! सिराज का फाईफर नहीं हो सका| एक शानदार स्पेल हुआ समाप्त| बल्लेबाज़ राजिता ने सही समय पर लिया रिव्यु जो उनके हक में गया| इन साइड एज ने उन्हें बचा लिया| तेज़ गति से ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे डिफेंड करने गए थे बल्लेबाज़| बॉल स्विंग हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसके बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| रिव्यु लिया गया था जो बल्लेबाज़ के पक्ष में गया|

एलबीडबल्यू की अपील है| अम्पायर ने उसे काफी समय लेकर आउट करार दिया है| बल्लेबाज़ द्वारा रिव्यु लिया गया है| क्या सिराज का फाईफर होगा?

20.5 ओवर (2 रन) धीमी गति से आगे डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे हलके हाथों से थर्ड मैन की तरफ खेला| फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

20.4 ओवर (0 रन) इस बार गेंदबाज़ ने हार्ड लेंथ गेंद डालने का सोचा लेकिन बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

20.3 ओवर (0 रन) राउंड डी विकेट से डाली गई छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेला| रन नहीं लिया|

20.2 ओवर (4 रन) चौका! बाहरी किनारा लेकिन तीन स्लिप फील्डर होने के बाद भी गली के एरिया से निकल गई ये बॉल थर्ड मैन की दिशा में जहाँ से चार रनों का मौका बन गया| भारत vs श्रीलंका: 3rd ODI: Kasun Rajitha hits Mohammed Siraj for a 4! SL 67/8 (20.2 Ov). Target: 391; RRR: 10.92

20.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! कवर्स की दिशा में खेला गेंद को और गैप से दो रन हासिल कर लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com