विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2024

India vs Pakistan in T20 World Cup: भारत-पाक मैच से जुड़ी सारी जानकारी, जानिए कब औऱ कितने बजे से भारत में देख पाएंगे Live मैच

ND vs PAK Match Live Streaming: टी-20 वर्ल्ड कप में महा मुकाबला 9 जून को यानी आज न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत एक मैच जीत चुका है तो वहीं, पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

India vs Pakistan in T20 World Cup: भारत-पाक मैच से जुड़ी सारी जानकारी, जानिए कब औऱ कितने बजे से भारत में देख पाएंगे Live मैच
T20 WC Team India:

India vs Pakistan T20 World Cup History: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup 2024) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में महा मुकाबला 9 जून को यानी आज न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत एक मैच जीत चुका है तो वहीं, पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है. बता दें कि जब कभी भी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला होता है तो फैन्स के बीच मैच का रोमांच चरम पर होता है. अब एक बाऱ फिर दोनों टीमों के बीच सुपरहिट मुकाबला होने की उम्मीद है. वैसे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इतिहास भी काफी रोमांचक रहा है .

Add image caption here

Team India

भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2024 Head to Head)

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 7 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच में भारत को जीत मिली है तो वहीं, एक मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में सफल रही है. एक मैच टाई रहा था जिसे भारत ने बॉल आउट में जीता था. 

भारत और पाकिस्तान के मैच (टी-20 वर्ल्ड कप में )

14 सितंबर 2007- टाई (भारत बॉल आउट में जीता-डरबरन
14 सितंबर 2007- फाइनल (भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया)- जोहान्सबर्ग 
30 सितंबर 2012- भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, (कोलंबो)
21 मार्च 20214- भारत 7 विकेट से जीता (ढाका)
19 मार्च 2016- भारत 6 विकेट से जीता, कोलकाता
24 अक्टूबर 2021- भारत 10 विकेट से हारा, दुबई
23 अक्टूबर 2022- भारत 4 विकेट से जीता, मेलबर्न

भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड  (India vs Pakistan Records And Stats At T20 World Cup)

भारत Vs पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर: 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत- 160 रन

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कपमें न्यूनतम स्कोर: 2016 टी-20 वर्ल्ड कपमें पाकिस्तान- 118 रन

भारत Vs पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में जीत का सबसे कम अंतर: 5 रन, 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ,भारत ने जीता था

भारत Vsपाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में जीत का सबसे बड़ा अंतर: 10 विकेट, 2021 टी20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान ने जीता था 

भारत Vs पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: 82 रन, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने बनाए थे

भारत Vs पाकिस्तान के बीच टी20वर्ल्ड कपमें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: 4/18, 2007 टी20 वर्ल्ड कप मैच में मोहम्मद आसिफ 

भारत Vs पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन: 308, विराट कोहली, 5 पारियों में 

भारत Vs पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में शतकों की संख्या: 0.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत vs पाकिस्तान के बीच मैच भारत में कितने बजे से देख पाएंगे. (IND VS PAK, T20 World Cup 2024: Match Date, Time, How to watch T20 match)

कब होगा मैच- 9 जून
कहां होगा मैच- नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
कितने बजे से- रात 8 बजे (भारत के समय के अनुसार) 
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार (ऑन लाइन स्ट्रीमिंग)

पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए (Pakisatn Team in T20 Word Cup 2024) 

बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, आजम खान, शादाब खान, फखर जमान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अबरार अहमद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ

भारत की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए (India team at T20 World cup 2024)
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

Latest and Breaking News on NDTV

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच 
5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM (भारत की जीत)
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा, समय- 8:00 PM

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच (Pakistan match in T20 World Cup 2024)
6 जून- पाकिस्तान vs यूएसए, डलास, 9 PM (पाकिस्तान हारा)
9 जून- भारत vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, 8 PM
11 जून- पाकिस्तान vs कनाडा, 8 PM
16 जून- पाकिस्तान vs आयलैंड, लॉर्डरहिल, 8 PM 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com