विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

INDvsNZ : पांड्या-कोहली के प्रदर्शन से भारत की बड़ी जीत, धोनी का नया रिकॉर्ड, सीरीज में 1-0 से आगे

INDvsNZ : पांड्या-कोहली के प्रदर्शन से भारत की बड़ी जीत, धोनी का नया रिकॉर्ड, सीरीज में 1-0 से आगे
हार्दिक पांड्या ने वनडे में पदार्पण करते हुए 3 विकेट झटके (फाइल फोटो)
धर्मशाला: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला गया. टीम इंडिया ने ऐतिहासिक 900वें वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. भारत ने 191 रन के लक्ष्य को 33.1 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन बनाकर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने छक्का लगाकर जीत दिलाई. कोहली 81 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया. अजिंक्य रहाणे ने 33 (34 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के), तो कप्तान एमएस धोनी ने 21 रन (1 चौका, 1 छक्का) की पारी खेली.

कीवी टीम से डी ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी और जेम्स नीशाम ने एक-एक विकेट लिया. भारत की ओर से गेंदबाजी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 3-3, तो उमेश यादव और केदार जाधव ने 2-2 विकेट झटके. कप्तान के रूप में जीत के मामले में अब एमएस धोनी वर्ल्ड में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 43.5 ओवर में 190 रन बनाए थे. ओपनर टॉम लाथम 98 गेंदों में 79 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. लाथम के अलावा टिम साउदी ने तेज फिफ्टी (45 गेंद, 55 रन) लगाई.

हार्दिक पांड्या रहे मैच के बेस्ट प्लेयर
टी-20 में अपनी छाप छोड़ने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वनडे में भी शानदार ढंग से पदार्पण किया. उन्होंने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 अहम विकेट (मार्टिन गप्टिल, कोरी एंडरसन और ल्यूक रॉन्ची) चटकाए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया.

सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले धोनी दूसरे कप्तान
टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 195 मैच में से 108 जीते हैं. उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 230 में से 165 मैच जिताए हैं. इस मैच से पहले वह ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के साथ बराबरी पर थे. बॉर्डर ने 178 वनडे मैचों में कप्तानी की थी, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 107 मैच जीते थे.

900 वनडे का रिकॉर्ड, खेले सबसे अधिक वनडे
टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे 1974 में खेला था. उसका पहला मैच 13 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स पर हुआ था. तब से लेकर वह 900 वनडे खेल चुकी है. इस दौरान उसने 455 वनडे में जीत दर्ज की है, जबकि 399 मैच हार गई, वहीं 7 मैच टाई रहे और 39 मैच बेनतीजा रहे. वनडे खेलने के मामले में टीम इंडिया नंबर वन पर है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है. कंगारू टीम ने अब तक 888 वनडे खेले हैं और 547 वनडे में जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 300 हार, 9 टाई और 32 मैच बेनतीजा रहा है. टीम का जीत प्रतिशत 64.42 का रहा है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान ने अब तक 866 मैच खेले हैं.

टीम इंडिया की बैटिंग का अपडेट

विकेट पतन-
1/49 (रोहित शर्मा- 14), 2/62(अजिंक्य रहाणे- 34), 3/102 (मनीष पांडे- 17), 4/162 (एमएस धोनी- 21)

21 से 33.1 ओवर : कोहली की शानदार बैटिंग, धोनी रनआउट- जीते
  • मनीष पांडे के साथ 40 रन जोड़ने के बाद विराट कोहली ने एमएस धोनी के साथ मोर्चा संभाला और 21वें ओवर में डी ब्रेसवेल की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े. इस ओवर में 11 रन बने, जबकि अगले ओवर में महज 1 रन आया. 24वें ओवर में धोनी ने नीशाम की गेंद पर पुलशॉट खेला, जो मिसटाइम रहा, फिर भी पावर की वजह से फाइन लेग बाउंड्री को 6 रन के लिए पार कर गया. 21 से 25 ओवर के बीच 30 रन जुड़े.
  • विराट ने 26वें ओवर में 55 गेंदों पर अपनी 37वीं फिफ्टी बनाई. इसके बाद 28वें ओवर में विराट ने टिम साउदी को लगातार दो चौके जड़ दिए. अगली ही गेंद पर साउदी को अपनी ही बॉलिंग पर लपकने का मौका मिला, लेकिन कैच छूट गया. धोनी आउट! 29वें ओवर में कोहली और धोनी के बीच रनिंग में गलतफहमी हो गई और धोनी को अपना विकेट गंवाना पड़ा. दोनों के बीच 60 रन की भागीदारी हुई. धोनी ने 24 गेंदों में 21 रन ठोके, जिसमें एक चौका और एक छक्का लगाया.
  • कोहली ने 34वें ओवर में ईश सोढ़ी की पहली ही गेंद पर उनके ही ऊपर से छक्का लगाकर जीत दिला दी. टीम इंडिया का अंतिम स्कोर 4 विकेट पर 194 रन रहा. कोहली 81 गेंदों में 85 रन (9 चौके, 1 छक्का) और केदार जाधव 12 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. 
 
कप्तान धोनी और विराट कोहली के बीच 60 रनों की अहम साझेदारी हुई (फोटो: Reuters)
 
1 से 20 ओवर : रोहित-रहाणे-पांडे लौटे, स्कोर 100 पार
  • 50 ओवर में 191 रन के आसान लक्ष्य और तेज गेंदबाजों को मिल रही मदद को देखते हुए टीम इंडिया ने शुरुआती ओवरों में रक्षात्मक रणनीति अपनाई और केवल कमजोर गेंदों पर प्रहार किया. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पहले 5 ओवरों में 25 रन जोड़े, जिसमें रोहित और रहाणे ने एक-एक चौका लगाया, वहीं पांचवें ओवर में टिम साउदी की गेंद पर फाइन लेग पर छक्का जड़ा. छठे ओवर में रहाणे ने भी हाथ खोले और डी ब्रेसवेल की गेंद पर फाइल लेग पर ही छक्का लगा दिया. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रहाणे ने डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर पुल करके एक और छक्का लगा दिया. इस ओवर में 12 रन आए. रोहित आउट! दसवें ओवर में टीम इंडिया को पहला झटका लगा, जब डी ब्रेसवेल ने रोहित शर्मा (13 रन, 23 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) को पगबाधा आउट कर दिया. रहाणे-रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की भागीदारी हुई और 5 से 10 ओवर के बीच में 24 रन बने. 10 ओवर में भारत- 49/1.
  • न्यूजीलैंड की पारी से तुलना करें तो 10 ओवर में उनके 42 रन पर 3 विकेट गिर गए थे. 11वां ओवर टीम इंडिया के लिए कापी अच्छा रहा और इसमें 13 रन बने, जिसमें विराट कोहली के बल्ले से एक चौका भी निकला. रहाणे आउट! 12वां ओवर कोहली ने मेडन खेल लिया और इसका दबाव रहाणे पर साफ दिखा और 13वें ओवर में वह लय खो बैठे. उन्होंने जेम्स नीशाम की बाहर जाती पहली ही गेंद को छेड़ दिया और विकेटकीपर ल्यूक रॉन्ची ने डाइव लगाते हुए लपक लिया. रहाणे ने 34 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. कोहली-रहाणे के बीच 13 रन की छोटी भागीदारी हुई.
  • 14वें ओवर में 10 रन तो 15वें में 3 रन बने. 10 से 15 ओवर के बीच 31 रन जुड़े. 19वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे हुए. पांडे आउट! 20वें ओवर में स्कोर 102 रन हुआ था कि मनीष पांडे (17 रन, 22 गेंद, 1 चौका) को ईश सोढ़ी ने आउट कर दिया. पांडे को विलियम्सन ने कैच किया. उन्होंने कोहली के साथ 40 रन की साझेदारी की. 20 ओवर में भारत- 107/3.

न्यूजीलैंड की बैटिंग, टीम इंडिया की बॉलिंग
टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड के लिए शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 7 विकेट महज 65 रन पर ही गिर गए. भारतीय गेंदबाजों ने पिच में मौजूद घास का भरपूर फायदा उठाया और कीवी बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया. ओपनर टॉम लाथम ने जरूर जमकर खेल दिखाया और उन्हें परेशानी नहीं हुई. 9वें विकेट के रूप में टिम साउदी ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और लाथम के साथ 71 रन जोड़े, जो पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही. उनसे पहले आठवें विकेट के लिए भी थोड़ी अच्छी साझेदारी हुई, जब डी ब्रेसवेल ने लाथम के साथ 41 रन जोड़े. जहां टिम साउदी ने 45 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन ठोके, वहीं टॉम लाथम 98 गेंदों में 79 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया. इस प्रकार लाथम की जुझारू पारी की मदद से कीवी टीम ने 43.5 ओवर में 190 रन बनाए और ऑलआउट हो गई.

गेंदबाजी में टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने वनडे में पदार्पण करने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताते हुए शुरुआती ओवरों में ही गेंद सौंप दी और उन्होंने अपने वनडे करियर के पहले ही ओवर में विकेट झटक लिया और मार्टिन गप्टिल को करियर का पहला शिकार बनाया. पांड्या ने 7 ओवर में 31 रन देकर 3, लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 8.5 ओवर में 49 रन देकर 3, जबकि उमेश यादव ने 7 ओवर में 17 रन खर्च कर 2 विकेट, तो केदार जाधव ने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए. 19वें ओवर में जाधव के पास हैट्रिक का चांस था, लेकिन वह सफल नहीं हुए.

न्यूजीलैंड का विकेट पतन : 1/14 (मार्टिन गप्टिल- 12), 2/29 (केन विलियम्सन- 3), 3/33 (रॉस टेलर- 0), 4/43 (कोरी एंडरसन), 5/48 (ल्यूक रॉन्ची- 0), 6/65 (जेम्स नीशाम- 10), 7/65 (मिचेल सैंटनर-0), 8/106 (डी ब्रेसवेल- 15), 9/177 (टिम साउदी- 55) और 10/190 (ईश सोढ़ी- 1).

कीवी पारी का पूरा अपडेट
41 से 43.5 ओवर : टिम साउदी की तेज फिफ्टी, पारी सिमटी
  • जहां अन्य कीवी बल्लेबाज डर कर खेल रहे थे, वहीं टिम साउदी ने खुलकर बैटिंग की और 41वें ओवर में अक्षर पटेल की पहली गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने इसके लिए महज 40 गेंदें खेलीं और 5 चौके व 3 छक्के उड़ाए. साउदी 10वें नंबर पर फिफ्टी बनाने वाले कीवी टीम के पहले खिलाड़ी हैं. फिफ्टी पूरी करते ही साउदी को 42वें ओवर में अमित मिश्रा ने मनीष पांडे के हाथों कैच करा दिया. साउदी ने 45 गेंदों में 55 रन ठोके, जिनमें 6 चौके और 3 छक्के उड़ाए. उनका विकेट 177 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद टीम के स्कोर में 13 रन और जुड़े थे कि ईश सोढ़ी 44वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अमित मिश्रा का शिकार हो गए और कीवी टीम 190 रन पर ही सिमट गई. कीवी- 190/10.

21 से 40 ओवर : ब्रेसवेल को जीवनदान, फिर मिश्रा को मिला विकेट
  • कीवी टीम के लिए पहले 20 ओवर परेशानी भरे रहे और उसने 68 रन पर ही 7 विकेट खो दिए. ऐसे में भारतीय गेंदबाज हावी हो गए और उन्हें बांधकर रख दिया. लगातार दो विकेट लेकर उत्साहित केदार जाधव ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और 21वें ओवर में भी कीवी टीम को कोई राहत नहीं दी. इसमें 3 आए. 22वें ओवर में धोनी ने उमेश यादव को फिर से आक्रमण पर लगा दिया. इस ओवर में यादव की गेंद पर केदार जाधव ने शॉर्ट मिड ऑन पर डी ब्रेसवेल का कैच टपका दिया. उस समय उनका स्कोर 4 और कीवी टीम का 73 रन था. 23वां ओवर अक्षर पटेल ने किया. कीवी टीम 23 से 25 ओवर में महज 8 रन ही जोड़ पाई. 26वें ओवर में गेंदबाजी में एक और परिवर्तन हुआ. धोनी ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा को गेंद सौंपी. मिश्रा ने भी दबाव कायम रखते हुए महज 2 रन ही लेने दिए. 27 से 29 ओवर के बीच 16 रन बने. 30वें ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर ओपनर टॉम लाथम ने फिफ्टी पूरी की. इसके लिए उन्होंने 77 गेंदों का सामना किया. 30 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर- 102/7 रहा.
  • 31वें ओवर में अक्षर पटेल ने सधी हुई गेंदबाजी की और 3 रन दिए. 32वें ओवर में अमित मिश्रा की पांचवी गेंद को ब्रेसवेल ने उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद तक पूरी तरह नहीं पहुंचे और मिडविकेट के पास अजिंक्य रहाणे ने लपक लिया. मिश्रा का यह पहला विकेट रहा. 33वां ओवर मेडन रहा, जिसे पटेल ने फेंका. 34वें ओवर में 2 रन आए. 35वें ओवर में उमेश यादव ने जसप्रीत बुमराह की दूसरी गेंद पर टिम साउदी का बेहद आसान कैच टपका दिया. इसके बाद साउदी ने अंतिम दो गेंदों पर चौके जड़ दिए. 35वें से 39वें ओवर तक में कुल मिलाकर 42 रन बने. 40वां ओवर उमेश यादव ने किया और उनकी गेंदों की टिम साउदी ने जमकर पिटाई करते हुए 14 रन जोड़ लिए. कीवी- 165/8.

11 से 20 ओवर : पांड्या का कमाल, जाधव हैट्रिक से चूके
  • धोनी ने 11वें ओवर में हार्दिक पांड्या का छोर बदला और उन्होंने दूसरे छोर से भी शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथी ही गेंद पर कोरी एंडरसन (4) को चलता कर दिया. एंडरसन को उमेश यादव ने मिड ऑफ पर खूबसूरती से लपक लिया. इस ओवर में पांड्या ने एक ही रन दिया. इसके बाद बुहमराह ने 12वें ओवर में 5 रन दिए. 13वें ओवर में भी धोनी ने पांड्या से गेंदबाजी कराना जारी रखा और उन्हें इसका फायदा भी मिला, जब पांड्या ने ल्यूक रॉन्ची (0) के रूप में अपनी तीसरी और भारत की पांचवीं सफलता हासिल कर ली. उन्होंने रॉन्ची को खाता भी नहीं खोलने दिया और 48 रन पर ही कीवियों का पांचवां विकेट लौटा दिया.
  • 14वां ओवर बुमराह ने डाला. हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने 4 रन देकर दबाव बनाए रखा और कीवी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. 15वें ओवर में एक बार फिर पांड्या ने तेजी दिखाई. उनकी सबसे तेज गेंद 143 किमी की रही. पांड्या के इस ओवर में कीवी बल्लेबाज 2 रन ही ले पाए और 15 ओवर के बाद उनका स्कोर 5 विकेट पर 55 रन रहा. 
  • 16वें ओवर में बुमराह ने 2 रन खर्च किए, वहीं 17वें ओवर में धोनी ने गेंद केदार जाधव को थमाई. ओवर की अंतिम गेंद पर जेम्स नीशाम के विरुद्ध पगबाधा की जबर्दस्त अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नकार दिया. 18वें ओवर में बुमराह ने 6 रन दिए. 19वें ओवर में ऑफ ब्रेक गेंदबाज केदार जाधव ने कीवी टीम को लगातार दो झटके देकर हैट्रिक का चांस बना लिया. उन्होंने जेम्स नीशाम (10) और मिचेल सैंटनर (0) को पैवेलियन लौटाया. 20वां ओवर बुमराह ने किया और महज 2 रन खर्च किए. कीवी - 68/7.

1 से 10 ओवर : पांड्या-यादव की शानदार गेंदबाजी, झटके 3 विकेट
  • घास से भरपूर पिच पर टीम इंडिया की ओर से पहला ओवर उमेश यादव ने किया, लेकिन उनकी पहली ही गेंद वाइड हो गई. इसके बाद उन्होंने अपनी तेजी का प्रदर्शन करते हुए पहली लीगल डिलिवरी 141 किमी की रफ्तार से की और शेष गेंदों पर कोई भी रन नहीं लेने दिया. कप्तान धोनी ने दूसरा ओवर हार्दिक पांड्या से कराया और शुरुआती 5 गेंदों पर उनकी जमकर पिटाई हुई. मार्टिन गप्टिल ने अपने स्वभाव के अनुरूप उनको तीन चौके जड़ दिए, लेकिन अंतिम गेंद पर वापसी करते हुए पांड्या ने गप्टिल (12) को दूसरी स्लिप पर रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया. इस ओवर में 13 रन खर्च हुए.
  • यादव ने एक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी की और तीसरे ओवर में महज 4 रन दिए. चौथे ओवर में पांड्या ने तेजी दिखाई, लेकिन अंतिम दो गेंदों पर लाथम को हाथों दो चौके खा बैठे. इस ओवर में 9 रन आए. पांचवें ओवर में यादव ने कीवी टीम को बड़ा झटका देते हुए कप्तान केन विलियम्सन को पैवेलियन की राह पकड़ा दी. अमित मिश्रा द्वारा लपके जाने से पहले विलियम्सन ने 3 रन बनाए. इस प्रकार 5 ओवर में 29 रन पर ही कीवी टीम के 2 विकेट लौट गए.
  • छठे ओवर में पांड्या ने 4 रन दिए, जो लाथम ने चौके से बनाए. दवाब में दिख रही कीवी टीम को सातवें ओवर में उमेश यादव ने अपना दूसरा विकेट झटकते हुए भारत को तीसरी सफलता दिला दी. उन्होंने रॉस टेलर (0) को पहली ही गेंद पर आउट किया. टेलर को कप्तान धोनी ने विकेट के पीछे लपका. यादव ने इस ओवर में 2 रन ही दिए. आठवें ओवर में उत्साहित पांड्या ने खूबसूरत तेज गेंदबाजी दिखाते हुए रनगति पर अंकुश लगाया और महज एक रन ही लेने दिया.
  • नौवें ओवर में यादव ने एक बार फिर कंजूसी दिखाई और 5 रन दिए. दसवें ओवर में कप्तान धोनी ने पांड्या के बदले एक और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई और उन्होंने ओवर में 1 रन ही लेने दिया. कीवी- 42/3.

4 मैच जीतने पर सुधरेगी रैंकिंग
टेस्ट में नंबर वन बन चुकी टीम इंडिया अभी वनडे रैंकिंग में 110 अंक के साथ चौथे नंबर पर है, वहीं, न्यूजीलैंड 113 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. टीम इंडिया को रैंकिंग में सुधार के लिए पांच वनडे में से कम से कम चार में जीत दर्ज करनी ही होगी. इससे वह तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम न्यूजीलैंड, वनडे सीरीज, धर्मशाला वनडे, लाइव स्कोर, क्रिकेट स्कोर, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, India Vs New Zealand, ODI Series, Live Score, Cricket Score, MS Dhoni, Hardik Pandya, Dharamsala ODI, Dharamshala ODI, Ajinkya Rahane, Virat Kohli, INDvsNZ, INDvNZ, विराट कोहली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com