4.5 ओवर (0 रन)
बैकफुट से गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेला लेकिन फील्डर तेज़ी से बॉल पर आये और रन लेने से रोक दिया|
4.4 ओवर (1 रन)
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
4.3 ओवर (0 रन)
इस बार भी टर्न के साथ शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गेंद को खेला| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन का मौका बन पाया|
4.3 ओवर (1 रन)
वाइड! टर्न होकर लेग स्टम्प के काफी बाहर गई गेंद| कीपर ने उसे लपका| वाइड मिल गई|
4.2 ओवर (1 रन)
छोटी गेंद| पहले ही बैठ गए थे पुल के लिए| लेग साइड पर उसे खेला और गैप में रखा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
4.1 ओवर (1 रन)
सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
3.6 ओवर (0 रन)
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
3.5 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!!! कॉट फिन ऐलेन बोल्ड माईकल ब्रेसवेल| एक बार फिर से स्पिनर का शिकार बने गिल| महज़ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| छोटी गेंद, ऑफ़ स्पिन थी| बैकफुट से उसपर पुल लगाने गए| नीचे नहीं रख पाए और ना ही उछाल को परख पाए| पुल शॉट खेलने के दौरान बल्ले के उपरी भाग को लगकर लेग साइड पर हवा में खिल गई गेंद जिसे फील्डर ने लपक लिया| 17/1 भारत, लक्ष्य से 83 रन दूर|
3.4 ओवर (1 रन)
क्विक सिंगल!! हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा|
3.3 ओवर (0 रन)
इस बार भी गेंद को गैप में खेलना चाहा लेकिन ऐसा न हो सका|
3.2 ओवर (0 रन)
एक और डॉट बॉल!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
3.1 ओवर (0 रन)
डॉट गेंद, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
2.6 ओवर (0 रन)
नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ गिल| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| पैर निकालकर डिफेंड गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी|
2.5 ओवर (0 रन)
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
2.4 ओवर (4 रन)
चौका!! एक बढ़िया कट शॉट लगाया चार रनों के लिए| शरीर के पास गेंद को आने दिया और आँखों के सामने खेला शॉट!! पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|
2.3 ओवर (1 रन)
बैकफुट से मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया| फील्डर घेरे पर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
2.3 ओवर (1 रन)
वाइड! एक और बार लेग स्टम्प के बाहर टर्न होकर निकल गई गेंद जिसे वाइड करार दे दिया गया|
2.2 ओवर (0 रन)
एक बार फिर से आगे आकर गेंद को खेलना चाहा लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नही हुआ|
2.1 ओवर (0 रन)
इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
2.1 ओवर (1 रन)
वाइड! ओह!! क्या टर्न थी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से पड़कर लेग स्टम्प के काफी बाहर गई| अच्छा टेक विकेट कीपर द्वारा|
1.6 ओवर (0 रन)
शार्प टर्न!! पड़कर अंदर आई और गिल ने समझदारी से उसे ब्लॉक कर दिया| महज़ 1 रन इस ओवर से आया|
1.5 ओवर (0 रन)
ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बनेगा|
1.4 ओवर (1 रन)
इस बार सिंगल लेकर ईशान ने गिल को स्ट्राइक पर लाया| बैक फुट से गेंद को पंच किया कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन मिल गया|
1.3 ओवर (0 रन)
इस बार लाइन में आकर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
1.2 ओवर (0 रन)
टर्न एंड मिस! उछाल से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से परेशान कर दिया| कीपर ने उसे लपका|
1.1 ओवर (0 रन)
ऑफ़ स्पिन गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
0.6 ओवर (4 रन)
चौका! पहली बाउंड्री गिल के बल्ले से निकलती हुई| एक बढ़िया ओवर टीम इंडिया के लिए गुजरा| छोटी लेंथ की गेंद पर शॉर्ट आर्म जैब शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| गिल का ये शॉट काफी असरदार होता है| 8/0 भारत|
0.5 ओवर (1 रन)
मिस फील्ड हुई पॉइंट फील्डर से जहाँ से एक रन मिल गया| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला था जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
0.4 ओवर (0 रन)
इस बार जड़ में डाली गई गेंद| ईशान ने उसे सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया|
0.3 ओवर (0 रन)
ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बनेगा|
0.2 ओवर (3 रन)
तीन रनों के साथ गिल और भारत का खाता खुला| फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर ने चेज़ करते हुए स्लाइड करते हुए उसे रोका| एक रन बचाया| इस दौरान उनके घुटने से मैदान का कुछ हिस्सा भी उखड़ता हुआ बाहर आता दिखा|
0.1 ओवर (0 रन)
स्विंग पहली ही गेंद पर देखने को मिली है| तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|
4.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेला लेकिन फील्डर तेज़ी से बॉल पर आये और रन लेने से रोक दिया|
4.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
4.3 ओवर (0 रन) इस बार भी टर्न के साथ शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गेंद को खेला| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन का मौका बन पाया|
4.3 ओवर (1 रन) वाइड! टर्न होकर लेग स्टम्प के काफी बाहर गई गेंद| कीपर ने उसे लपका| वाइड मिल गई|
4.2 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| पहले ही बैठ गए थे पुल के लिए| लेग साइड पर उसे खेला और गैप में रखा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
4.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
3.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट फिन ऐलेन बोल्ड माईकल ब्रेसवेल| एक बार फिर से स्पिनर का शिकार बने गिल| महज़ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| छोटी गेंद, ऑफ़ स्पिन थी| बैकफुट से उसपर पुल लगाने गए| नीचे नहीं रख पाए और ना ही उछाल को परख पाए| पुल शॉट खेलने के दौरान बल्ले के उपरी भाग को लगकर लेग साइड पर हवा में खिल गई गेंद जिसे फील्डर ने लपक लिया| 17/1 भारत, लक्ष्य से 83 रन दूर|
3.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा|
3.3 ओवर (0 रन) इस बार भी गेंद को गैप में खेलना चाहा लेकिन ऐसा न हो सका|
3.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
3.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
2.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ गिल| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| पैर निकालकर डिफेंड गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी|
2.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!! एक बढ़िया कट शॉट लगाया चार रनों के लिए| शरीर के पास गेंद को आने दिया और आँखों के सामने खेला शॉट!! पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|
2.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया| फील्डर घेरे पर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
2.3 ओवर (1 रन) वाइड! एक और बार लेग स्टम्प के बाहर टर्न होकर निकल गई गेंद जिसे वाइड करार दे दिया गया|
2.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से आगे आकर गेंद को खेलना चाहा लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नही हुआ|
2.1 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
2.1 ओवर (1 रन) वाइड! ओह!! क्या टर्न थी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से पड़कर लेग स्टम्प के काफी बाहर गई| अच्छा टेक विकेट कीपर द्वारा|
1.6 ओवर (0 रन) शार्प टर्न!! पड़कर अंदर आई और गिल ने समझदारी से उसे ब्लॉक कर दिया| महज़ 1 रन इस ओवर से आया|
1.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बनेगा|
1.4 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल लेकर ईशान ने गिल को स्ट्राइक पर लाया| बैक फुट से गेंद को पंच किया कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन मिल गया|
1.3 ओवर (0 रन) इस बार लाइन में आकर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
1.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! उछाल से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से परेशान कर दिया| कीपर ने उसे लपका|
1.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
0.6 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री गिल के बल्ले से निकलती हुई| एक बढ़िया ओवर टीम इंडिया के लिए गुजरा| छोटी लेंथ की गेंद पर शॉर्ट आर्म जैब शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| गिल का ये शॉट काफी असरदार होता है| 8/0 भारत|
0.5 ओवर (1 रन) मिस फील्ड हुई पॉइंट फील्डर से जहाँ से एक रन मिल गया| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला था जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
0.4 ओवर (0 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद| ईशान ने उसे सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया|
0.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बनेगा|
0.2 ओवर (3 रन) तीन रनों के साथ गिल और भारत का खाता खुला| फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर ने चेज़ करते हुए स्लाइड करते हुए उसे रोका| एक रन बचाया| इस दौरान उनके घुटने से मैदान का कुछ हिस्सा भी उखड़ता हुआ बाहर आता दिखा|
0.1 ओवर (0 रन) स्विंग पहली ही गेंद पर देखने को मिली है| तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|