
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जोस बटलर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसे हासिल करते हुए वो काफी खुश दिखाई दिए| आगे जोस ने बात करते हुए कहा कि आज का दिन मेरा था और मैं खुश हूँ कि टीम को जीत की रेखा के पार ले जाने में कामयाब रहा| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि मैं अटैक करना पसंद करता हूँ| चहल के ख़िलाफ़ मैंने प्लान बनाया हुआ था और उसी पर टिका रहा| उनको जब मैंने शॉट्स लगाए तो बल्लेबाज़ी मेरे लिए आगे आसान हो गई और हमने पॉवर प्ले में अच्छे रन बना लिए| मॉर्गन के 100टी 20 मुकाबले पर कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी के साथ साथ एक बेहतरीन कप्तान भी हैं और हमे उनपर गर्व है| |
हर्षा भोगले से बात करते हुए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि ये एक अच्छी जीत है हमारे लिए| शुरुआत में टीम के गेंदबाज़ों ने हमारे लिए काम कर दिया था लेकिन उनके बीच एक दो अच्छी साझेदारी हुई जिसने स्कोर बोर्ड को बढाए रखा| गेंदबाजों ने अपनी गेंदों की गति से कमाल का प्रदर्शन किया जिसे मैंने पहले हाफ को काफी एन्जॉय किया| टॉस जेतने पर कहा कि हाँ आज मैंने टॉस जीता लेकिन पिच पूरे मुकाबले ठीक रही| हमे इसके बारे में तैयारी करनी होती है| बटलर पर कहा कि वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और उन्हें पता है कि कब क्या करना होता है| टीम में उनका होना काफी कुछ सकारत्मक बनाता है|
मैच गंवाकर बात करने आये भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमने पहले तो टॉस को गँवा दिया जिसके बाद हमें पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरना पड़ा| हालाँकि टॉस किसी के बस में नही रहता है| लेकिन फिर भी हमने पहले से ही गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ही चीजों की तैयारी कर लिया था| लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल का ओपनिंग में ना चलना हमारे लिए बड़ा नुकसान साबित हुआ| मध्यकर्म में भी साझेदारी नही मिलने के कारण बोर्ड पर उतने रन नही लग सके जितने हमने मैच के शुरू होने से पहले सोचा था| गेंदबाज़ी की बात करते हुए कोहली बोले कि हमारे गेंदबाजों ने अपना बेस्ट देने का पूरा कोशिश किया पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने काफी बेहतर तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया| जाते-जाते कोहली ने कहा कि अब हमारी नज़र अगले टी20 मुकाबले के ऊपर होगी कि उससे जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाया जाए|
भारत की ओर से काफ़ी सारे अतरिक्त रन और कैच ड्रॉप होता हुआ नज़र आया| जिसके कारण मेज़बान टीम ने मुकाबले को अपने हाथ से गँवा दिया| सबसे पहले तो बटलर को 76 रनों के स्कोर पर कोहली के हाथों जीवनदान मिला| अगर वहां पर भी जोस आउट हो जाते तो मैच इंग्लैंड को जीतना इतना आसन नही होता| लेकिन किस्मत किस्मत की बात है| कोहली ने 156 रनों को डिफेंड करने प्रयास में 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उनके लिए वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल के हाथ 1-1 विकेट आई| उनके अलावा किसी और गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिली और ना ही कोई इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब हो सका|
टॉस जीतो मैच जीतो!!! ये है अबतक इस सीरीज़ का मूल मंत्र!!! मेहमान टीम ने एक और मुकाबले में मारी बाज़ी| जोस बटलर (83) के नाबाद शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को एक और बार इस सीरीज़ में 8 विकटों से हराते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बना ली है| टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 156 रनों पर रोका| जिसके जवाब में मेहमान टीम की शुरुआत थोड़ा बेहतर नज़र आई| हालाँकि जेसन रॉय (9) ज़्यादा समय क्रीज़ पर बिता नही सके और चहल का शिकार बन गए| जिसके बाद डेविड मलान (18) ने बटलर के साथ मिलकर पारी को आगे की ओर बढ़ाया और 58 रनों की अहम साझेदारी करते हुए इंग्लिश टीम को मुकाबले में बनाए रखा| लेकिन एक बड़ा हिट लगाने के चक्कर में मलान सुंदर की गेंद पर स्टंप हो गए| रन रेट अधिक ना होने के कारण आगे के बल्लेबाजों ने जोखिम नहीं लिया| अंत में जॉनी बेयरस्टो (40) नाबाद ने जोस बटलर के साथ मिलकर 69 रनों की साझेदारी करते हुए बड़ी आसानी के साथ टीम को जीत के पार पहुँचाया|
18.2 ओवर (4 रन) चौके के साथ बेयर्सटो ने अपनी टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचाया| इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया| 2-1 से सीरीज़ में बनाई बढ़त| क्या कमाल का रन चेज़ देखने को मिला मेहमान टीम द्वारा| पहले लेग साइड तो अब ऑफ साइड पर बाउंड्री लगाकर जीत सुनिश्चित कर दी|
18.1 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की शुरुआत| लेंथ बॉल जिसे जॉनी ने मिड विकेट की दिशा में पुल किया| खाली था मैदान उस तरफ जिसकी वजह से चौका मिल गया| अब जीत से महज़ 3 रन दूर|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| जीत से महज़ 7 रन दूर इंग्लैंड| इस आखिरी गेंद को बटलर ने सीधे बल्ले से खेला| भुवि ने खुद ही फील्ड करते हुए उसे बल्लेबाज़ की ओर फेंका और गेंद जाकर बटलर के पैड्स से टकराई|
17.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव किया| एक और बार गैप मिल गया और सिंगल बना|
17.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! धीरे धीरे जीत की ओर बढ़ते हुई इंग्लिश टीम| कवर्स की दिशा में पंच कर दिया जहाँ से एक रन मिला|
17.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को गैप में पुश कर दिया और सिंगल से काम चलाया|
17.2 ओवर (4 रन) रैम शॉट और चौका!!! पटकी हुई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला, गैप मिला और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हो गई|
17.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पंच कर दिया जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला| 18 गेंद 16 रनों की दरकार|
16.5 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंद गैप नहीं हासिल कर पाए बल्लेबाज़ इस बार|
16.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ से ही रहकर गेंद को पंच किया, गैप मिला और एक आसान सा सिंगल बटोरा|
16.3 ओवर (1 रन) फ्लिक कर दिया स्क्वायर लेग की तरफ गेंद को जहाँ से एक रन मिल गया|
16.2 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! 20 रनों पर चहल ने छोड़ा बेयर्सटो का एक आसान सा कैच| काफी खराब फील्डिंग भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा| चिप किया था गेंद को लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| हवा में खिल गई गेंद, चहल नीचे आये लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए|
16.1 ओवर (4 रन) चौका!!! बाहरी किनारा और थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए| जीत से अब महज़ 21 रन दूर इंग्लैंड| पुल मारने गए थे गेंद को लेकिन टॉप एज दे बैठे|
15.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेला, भुवि ने सुस्ती दिखाई जहाँ से एक की जगह दो रन मिल गए| 24 गेंदों पर 25 रनों की दरकार|
15.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! कसी हुई गेंद सुंदर द्वारा| बल्लेबाज़ के पास उसपर बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं बना|
15.4 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच!! लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ जहाँ से एक रन मिला|
15.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को पॉइंट बाउंड्री की तरफ गाइड कर दिया| रोहित तैनात, एक ही रन से संतुष्ट हुए बल्लेबाज़|
15.2 ओवर (1 रन) पुल किया इस बार गेंद को मिड विकेट की तरफ जहाँ से एक रन मिल गया|
15.1 ओवर (0 रन) स्वीप मारने गए जॉनी लेकिन सम्पर्क नहीं हुआ| शरीर पर जाकर लग गई गेंद|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ इंग्लैंड ने भारत को 8 विकटों से शिकस्त देते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बना लिया है| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे 18 मार्च को होगी मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टी20 मुकाबले के साथ जोकि इसी मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...