
34.5 ओवर (2 रन) एक बार फिर से स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया| जहाँ से पन्त ने भागकर 2 रन पूरा कर लिया|
34.4 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को पन्त ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया| फील्डर डीप मिड विकेट से भागते हुए आए| लेकिन तब तक दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन हासिल कर लिया|
34.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई|
34.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में पंड्या ने खेलकर सिंगल हासिल किया|
34.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
33.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गयी बाउंसर बल्लेबाज़ ने उसको कीपर की ओर जाने दिया|
33.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ख़राब गेंद जिसको सही अंजाम तक पहुँचाया पंड्या ने यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद नही| गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
33.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पन्त ने पुश करते हुए सिंगल लिया|
33.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर पुश करते हुए रन लेना चाहते थे पन्त| लेकिन अंतिम समय पर पंड्या ने माना किया|
33.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
33.1 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
गेंदबाज़ी करने के लिए सैम करन को लाया गया...
32.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर पन्त ने सिंगल लिया|
32.5 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से रोका|
32.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
32.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
32.2 ओवर (0 रन) पैर निकालकर गेंद को डिफेंड कर दिया|
32.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बैक फूट से मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई गेंद, रन नही हुआ|
31.6 ओवर (1 रन) शॉटपिच बॉल को पंड्या ने मिड विकेट की ओर पुल करते हुए 1 रन पूरा किया|
31.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
31.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद 1 रन ही मिल पाया|
31.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया रन नही आया|
31.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नही मिल सका|
31.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को पंड्या ने थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 1 रन मिल जाएगा|
30.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 216/4 भारत|
30.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ पन्त ने अपने एकदिवसीय करियर का तीसरा अर्धशतक भी पूरा कर लिया| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी का नमूना पेश करते हुए पन्त यहाँ पर| टीम को जिस तरह की पारी की उम्मीद थी उनसे कुछ वैसा ही प्रदर्शन देते हुए| अभी भी यहाँ से एक बड़ी पारी खेलने की दरकार| इस गेंद को स्लॉग किया मिड विकेट की दिशा में और मैस्किमम के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया|
30.4 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! हार्दिक ने बैकफुट से कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
30.3 ओवर (1 रन) टर्न के साथ गेंद को पन्त ने पुश कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
30.2 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और गैप से एक रन हासिल किया|
30.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल हुआ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
34.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुल करते हुए तेज़ी से 1 रन बटोरा|