
44.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए कुणाल ने लिया सिंगल|
44.4 ओवर (4 रन) चौका!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑन के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
44.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से छोटी डाली गई गेंद| जिसको राहुल ने पुल किया मिड विकेट की ओर| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 1 रन ले जाएगे बल्लेबाज़|
44.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया|
44.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
43.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट फील्डर रॉय द्वारा| एक बार फिर से डाईव लगाकर गेंद को रोका और निश्चित ही एक चौका बचाया| गुगली गेंद को पढ़ने के बाद बल्लेबाज़ ने कट लगाया था| 238/5 भारत|
43.5 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट पर जाकर गेंद को लेग साइड पर खेला और सिंगल से काम चलाया|
43.4 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से दो रनों का मौका मिल गया|
43.4 ओवर (1 रन) एक और वाइड!! इस बार भी लेग स्टम्प के बाहर थी जिसे कीपर ने कलेक्ट किया लेकिन वाइड हुई|
43.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
बॉल स्टैंड में गुम हो गई, जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ़ गेंद को ढूँढ़ते हुए| काफी देर बाद फील्ड्समैन ने गेंद को लिया और मैदान में फेका जिसे अम्पायर ने सैनीटाइज़ किया...
43.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! जिसकी दरकार थी भारत और खासकर राहुल को वो आता हुआ| इससे आत्मविश्वास मिलेगा उन्हें| ऊपर डाली गई गेंद को हटकर मारा है लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| बल्ले से लगने के बाद गेंद स्टैंड्स में गई जहाँ फील्ड्समेन गेंद को ढूँढ़ते हुए|
43.2 ओवर (1 रन) गुगली गेंद!!! थर्ड मैन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
43.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
42.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
42.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए, 1 रन हासिल किया|
42.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
42.3 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए कुणाल ने सिंगल निकाला|
42.2 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की गेंद को कवर्स और मिड ऑफ के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
42.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर कट किया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन तेज़ी से बल्लेबाजों ने सिंगल पूरा कर लिया|
41.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| तीन बाउंड्री इस ओवर से आई| इस बार फुल लेंथ की गेंद थी जिसे स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक किया| एक बार फिर से गैप हासिल करते हुए कृणाल ने अपने खाते में बाउंड्री जोड़ा| 218/5 भारत|
41.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इस बार गेंद को लेग साइड पर खेलने गए लेकिन बीट हो गए पांड्या|
41.4 ओवर (4 रन) एक और चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! इस बार स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| एक बार फिर से सैम ने छोटी रखी गेंद जिसका फायदा उठाते हुए कृणाल ने अपने और टीम के खाते में चार बहुमूल्य रह जोड़ लिए|
41.3 ओवर (4 रन) चौका!! पहली बाउंड्री कृणाल के बल्ले से आती हुई| छोटी लेंथ की गेंद को इस बार बड़े आराम से पुल कर दिया मिड विकेट की ओर| बल्ले पर पूरी तरह से आई गेंद जिसे पुल करते हुए चार रन अपने खाते में डाला|
41.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑनफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
41.1 ओवर (0 रन) यॉर्कर गेंद!! मिड विकेट की तरफ उसे खेला ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
40.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की तरफ पंच किया| रन लेना चाहते थे कुणाल लेकिन राहुल ने सही समय पर माना किया|
40.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को राहुल ने देखा और डिफेंड कर दिया|
40.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ कुणाल पंड्या ने अपने डेब्यू मुकाबले में पहला रन पुल लगते हुए हासिल किया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए 1 रन लिया|
हार्दिक के आउट होने के बाद अब कृणाल क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं..
40.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! सॉफ्ट डिसमिसल!! महज़ 1 रन बनाकर हार्दिक लौट गए पवेलियन| स्टोक्स को मिली एक और बड़ी सफलता| कमाल की कप्तानी के साथ-साथ सटीक टप्पे पर की गई गेंदबाज़ी जिसका इनाम उन्हें इस बड़ी विकेट के रूप में मिला है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बैकफुट से जाकर खेलने गए| लेग कटर थी गेंद इसलिए बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई गेंद जहाँ खड़े फील्डर ने नही की कोई ग़लती और पकड़ा एक आसान सा कैच| भारत अब मुश्किल में पड़ता हुआ| 205/5 भारत|
मॉर्गन को इस दौरान लगी है हाथों में चोट| मैदान से बाहर जाते हुए|
40.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ गेंद पर ड्राइव तो किया लेकिन सीधा कवर्स फील्डर के पास|
40.1 ओवर (0 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला लेकिन हार्दिक को गैप नहीं मिला|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
44.6 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल के बल्ले से इस बार आता हुआ| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का बेहतरीन ताल मेल हुए| जिसके कारण गेंद ने दूसरी भी काफ़ी तय किया और एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|