भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (1 रन) विराट कोहली को आदिल रशीद : 1 रन

19.5 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर स्वीप करते हुए धवन ने सिंगल लिया|


19.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करने गए| लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल एक टप्पा खाकर वही पर रोक गई|

19.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा|

19.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेलकर सिंगल लिया|

19.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन नही मिला|

18.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद को कोहली ने कट किया| दो फील्डरों के बीच से कवर्स बाउंड्री की तरफ गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया| स्पोंजी बाउंस देखने को मिली इस बार| कोहली मुस्कुराते हुए| 80/1 भारत|

18.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा कवर्स बाउंड्री पर से क्योंकि डीप में फील्डर रखा हुआ है|

18.4 ओवर (0 रन) ड्राइव किया इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ लेकिन एक बार फिर से गैप नहीं हासिल कर पाए धवन|

18.3 ओवर (0 रन) रूम नहीं मिलता हुआ धवन को यहाँ पर| पॉइंट फील्डर की ओर खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हो पाया| काफी कसी हुई गेंदबाज़ी जारी इंग्लैंड द्वारा|

18.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए धवन ने पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|

18.1 ओवर (1 रन) इनस्विंगर गेंद कोहली के लिए जिसे उन्होंने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन मिल गया|

17.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को धवन ने मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही आया|

17.5 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद विकेट लाइन पर डाली गई| जिसको शिखर ने रोका|

17.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को कोहली ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया|

17.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैकफूट से कोहली ने सामने की ओर पंच किया| गेंदबाज़ ने खुद ही उसे फील्ड कर लिया|

17.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| जिसको रशीद ने खुद ही पकड़ा|

17.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद पैड्स लाइन पर डाली गई| जिसको धवन ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

अच्छी सोच कप्तान मॉर्गन द्वारा| आदिल रशीद को किंग कोहली के सामने गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प पर जाकर फाइन लेग की दिशा में गेंद को फ्लिक कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, सिंगल से ही काम चलाया| 75/1 भारत|

16.5 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ बल्ले का मुंह खोलते हुए खेला जहाँ से सिंगल मिल गया|

16.4 ओवर (0 रन) एक बार फिर से अच्छी लेंथ की गेंद कोहली के लिए जिसे उन्होंने लाइन में आकर ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया वहां पर|

16.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ कोहली ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

16.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

16.1 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प पर जाकर कोहली ने इस गेंद को फाइन लेग पर फ्लिक कर दिया| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

15.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| IND vs ENG: 1st ODI: Shikhar Dhawan hits Ben Stokes for a 4! IND 71/1 (16.0 Ov). CRR: 4.44

15.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|

15.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को कवर्स की तरफ धवन ने खेला इस बार| गैप में गई गेंद 1 रन आया|

15.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ कप्तान कोहली का खाता खोलता हुआ| ओवरपिच गेंद को डीप कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए 1 रन लिया|

15.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ| पहली ही गेंद से लय में नज़र आते हुए किंग कोहली|

भारत के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आते हुए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक खराब गेंद पर स्टोक्स ने रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया| 28 रन बनाकर रोहित लौटे पवेलियन| एक बड़ा ब्रेक थ्रू इंग्लिश टीम को मिलती हुई क्योंकि सेट होने के बाद रोहित जल्दी आउट नहीं हुआ करते| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद को रोहित खड़े खड़े ही कट करने गए| काफी दूर से ही शॉट को खेलने का प्रयास किया जिसकी वजह से बल्ले का बाहरी किनारा लगा और कीपर बटलर के दस्तानों में गई गेंद| बटलर कहाँ चूक करने वाले और लपका एक आसान सा कैच| अपनी इस ग़लती से काफी निराश होंगे रोहित और निराशा उनके चेहरे पर साफ़ झलकती हुई| 64/1 भारत| IND vs ENG: 1st ODI: WICKET! Rohit Sharma c Jos Buttler b Ben Stokes 28 (42b, 4x4, 0x6). IND 64/1 (15.1 Ov). CRR: 4.22

मैच रिपोर्ट