
19.5 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर स्वीप करते हुए धवन ने सिंगल लिया|
19.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करने गए| लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल एक टप्पा खाकर वही पर रोक गई|
19.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा|
19.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेलकर सिंगल लिया|
19.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन नही मिला|
18.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद को कोहली ने कट किया| दो फील्डरों के बीच से कवर्स बाउंड्री की तरफ गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया| स्पोंजी बाउंस देखने को मिली इस बार| कोहली मुस्कुराते हुए| 80/1 भारत|
18.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा कवर्स बाउंड्री पर से क्योंकि डीप में फील्डर रखा हुआ है|
18.4 ओवर (0 रन) ड्राइव किया इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ लेकिन एक बार फिर से गैप नहीं हासिल कर पाए धवन|
18.3 ओवर (0 रन) रूम नहीं मिलता हुआ धवन को यहाँ पर| पॉइंट फील्डर की ओर खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हो पाया| काफी कसी हुई गेंदबाज़ी जारी इंग्लैंड द्वारा|
18.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए धवन ने पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|
18.1 ओवर (1 रन) इनस्विंगर गेंद कोहली के लिए जिसे उन्होंने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन मिल गया|
17.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को धवन ने मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही आया|
17.5 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद विकेट लाइन पर डाली गई| जिसको शिखर ने रोका|
17.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को कोहली ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया|
17.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैकफूट से कोहली ने सामने की ओर पंच किया| गेंदबाज़ ने खुद ही उसे फील्ड कर लिया|
17.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| जिसको रशीद ने खुद ही पकड़ा|
17.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद पैड्स लाइन पर डाली गई| जिसको धवन ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
अच्छी सोच कप्तान मॉर्गन द्वारा| आदिल रशीद को किंग कोहली के सामने गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प पर जाकर फाइन लेग की दिशा में गेंद को फ्लिक कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, सिंगल से ही काम चलाया| 75/1 भारत|
16.5 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ बल्ले का मुंह खोलते हुए खेला जहाँ से सिंगल मिल गया|
16.4 ओवर (0 रन) एक बार फिर से अच्छी लेंथ की गेंद कोहली के लिए जिसे उन्होंने लाइन में आकर ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया वहां पर|
16.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ कोहली ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
16.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
16.1 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प पर जाकर कोहली ने इस गेंद को फाइन लेग पर फ्लिक कर दिया| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
15.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
15.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
15.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को कवर्स की तरफ धवन ने खेला इस बार| गैप में गई गेंद 1 रन आया|
15.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ कप्तान कोहली का खाता खोलता हुआ| ओवरपिच गेंद को डीप कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए 1 रन लिया|
15.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ| पहली ही गेंद से लय में नज़र आते हुए किंग कोहली|
भारत के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आते हुए...
15.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक खराब गेंद पर स्टोक्स ने रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया| 28 रन बनाकर रोहित लौटे पवेलियन| एक बड़ा ब्रेक थ्रू इंग्लिश टीम को मिलती हुई क्योंकि सेट होने के बाद रोहित जल्दी आउट नहीं हुआ करते| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद को रोहित खड़े खड़े ही कट करने गए| काफी दूर से ही शॉट को खेलने का प्रयास किया जिसकी वजह से बल्ले का बाहरी किनारा लगा और कीपर बटलर के दस्तानों में गई गेंद| बटलर कहाँ चूक करने वाले और लपका एक आसान सा कैच| अपनी इस ग़लती से काफी निराश होंगे रोहित और निराशा उनके चेहरे पर साफ़ झलकती हुई| 64/1 भारत|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
19.6 ओवर (1 रन) विराट कोहली को आदिल रशीद : 1 रन