Ben Foakes vs Jasprit Bumrah: पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड (IND vs ENG 1st Test ) ने 28 रनों से जीत लिया. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अब भारत से 1-0 से आगे हो गया है. बता दें कि इंग्लैंड की जीत में ओली पोप ने कमाल की पारी खेली और इंग्लैंड की दूसरी पारी में 196 रन बना कर आउट हुए. पोप को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे जिसके कारण आखिर में 28 रन से भारत को मैच गंवाना पड़ा. वहीं, भारत की दूसरी पारी के दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर
बेन फॉक्स ( Ben Foakes) भी चर्चा बटोरने में सफल रहे, जब उन्होंने बुमराह को स्टंपिंग करने का अजीब प्रयास किया था. हुआ ये कि इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टले की एक गेंद को मिस करने के कारण ऐसा प्रतित हो रहा था कि बुमराह अपना पांव क्रीज के अंदर हवा में हल्का उठा देंगे. उस स्थिति को भांप कर फोक्स ने गेंद को ग्लव्स में रखकर उस समय का इंतजार करने लगे जब उनका पैर हवा में हो और वो स्टंप करने का मौका हासिल कर पाए. लेकिन बुमराह सौभाग्यशाली रहे कि गेंदबाज ने खुद को क्रीज के अंदर व्यवस्थित करने की स्थिति में अपने पैर को हवा में उठने नहीं दिया. बुमराह क्रीज के अंदर थे और भारतीय उप-कप्तान स्टंप से बच गए लेकिन फोक्स के इस कदम ने पिछले साल एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी द्वारा जॉनी बेयरस्टो को स्टंप करने की यादें ताजा कर दीं.
जिसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर बेन फोक्स की खेल भावना (Spirit of Cricket) को लेकर सवाल खड़ा करने लगे. कई फैन्स फोक्स के इस भावना का मजाक उड़ाते हुए भी नजर आए हैं. बता दें कि बाद में बुमराह 6 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की दूसरी पारी 202 रन पर सिमट गई. भारत को मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से दूसरा पारी में रोहित शर्मा ने 39 रन की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 27 और केएस भरत ने 28 रन बनाए. वहीं, अश्विन ने भी 28 रन बनाकर भारत की हार को बचाने की भरसक कोशिक की लेकिन टॉम हार्टले ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से इंग्लैंड को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी. मैच के बाद इंग्लिश कप्तान ने इस जीत को अपनी कप्तानी में महान जीत करार दिया है.
A penny for Jonny Bairstow and Brendon McCullum's thoughts on trying to win a game with this? #INDvENG pic.twitter.com/JaZW9B88eV
— Scott Bailey (@ScottBaileyAAP) January 28, 2024
Hahahahahaha Ben Foakes just tried to stump Bumrah whilst he was in air reacting to a horrible shot he played. Many seconds after the bowl was gloved.
— Billo (@aussie_billy) January 28, 2024
If he was a fraction of a second earlier it would have been out.
BUT WHAT ABOUT THE SPIRIT OF CRICKET?!?!?
Real spirit of the game stuff there from Foakes. No doubt McCullum would've run onto the field and ordered Bumrah back to the crease if he was out
— Michael Murray (@mickmurray23) January 28, 2024
But how does he think that would he given out?
— Brett McKay (@BMcSport) January 28, 2024
It's not like the batter is jumping over the crease, so surely they're still in their ground?
If you can't tell the difference between this and what happened at the Lord's Test, you're not trying very hard.
— Andrew Bartlett (@AndrewBartlett) January 28, 2024
अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. बता दें कि भारत और इंग्लैंड टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं