अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है यानि टीम इंडिया मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है. रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि वो पहले बल्लेबाजी ही करने वाले थे, ऐसे में टॉस हारने से रोहित शर्मा को कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. वहीं भारत के टॉस हारने से भारतीय फैंस काफी खुश हैं क्योंकि फाइनल के आंकड़े एक कहानी बयां कर रहे हैं.
दरअसल, वनडे विश्व कप के बीते 12 संस्करण के फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम चार बार चैंपियन बनी है और टॉस हारने वाली टीम ने आठ बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने साल 1983 में पहली बार विश्व कप अपने नाम किया था और कप्तान कपिल देव फाइनल में टॉस हारे थे. इसके बाद भारतीय टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फाइनल में टॉस हारे थे. ऐसे में फैंस रोहित शर्मा के टॉस हारने से खुश जरुर होंगे.
हालांकि, पिच की स्थिति थोड़ी अलग है. यह मैच उसी पिच पर हो रहा है जिस पर भारत और पाकिस्तान का लीग स्टेज का मैच खेला गया था. भारत ने पाकिस्तान को उस मैच में हराया था. हालांकि, यह पिच उस मैच से थोड़ी अलग है, क्योंकि इसे काफी दिनों तक खुला रखा गया था. रवि शास्त्री ने बताया था कि पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर करने वाली टीम को फायदा होगा.
ऐसी है भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं