Women T20 World Cup IND vs AUS: टी-20 महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. भारत पिछले पांच वर्षों में शीर्ष टीमों में शामिल रहा है लेकिन कोई बड़ी ट्राफी अपनी झोली में नहीं डाल सका है और उम्मीदों के अनुरूप उसने एक और आईसीसी टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है. हालांकि भारतीय टीम बीते समय में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है, विशेषकर नॉकआउट मैचों में.
IND vs AUS Women's T20 WC: जानिए भारतीय महिलाओं का कैसा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड
आस्ट्रेलिया ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराया था और हाल में पिछले वर्ष बर्मिंघम में स्वर्ण पदक मैच में भी उसने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2017 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद भारत में महिला क्रिकेट काफी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा है और अब समय आ गया है जब वह आज 'करो या मरो'जैसे मुकाबले में उम्मीदों को प्रदर्शन में तब्दील करे.
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।
आस्ट्रेलिया
मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, तहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम
मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा
कब और कहां देख सकते हैं मैच
सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर होगा तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग ( live streamed HotStar) हॉटस्टार पर होना है.
किस मैदान पर होगा सेमीफाइनल मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स (Newlands in Cape Town) में होगा. (भाषा के इनपुट के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब
* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं