विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2023

IND vs AUS Women's T20 WC: जानिए भारतीय महिलाओं का कैसा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका में हो रहे महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

IND vs AUS Women's T20 WC: जानिए भारतीय महिलाओं का कैसा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम का सामना पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा.
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका में हो रहे महिला टी20 विश्व कप (ICC Women's T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Women Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. 23 फरवरी को केपटाउन में होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया से खिलाफ अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी. महिला टी20 विश्व कप में अभी तक भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीते सोमवार को आयरलैंड को डीएलएस मेथड से हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है.

भारतीय टीम के लीग चरण में चार मुकाबलों में छह अंक थे और उसने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर समाप्त किया. दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारी है और उसने ग्रुप चरण से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले जीते हैं और टीम ग्रुप ए में पहले स्थान पर रही. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है, ऐसे में टीम चाहेगी कि वो इस मुकाबले को जीतकर खिताब की तरफ अपना एक कदम और बढ़ाए. हालांकि, उसके लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक टी20 विश्व कप के सात में से पांच खिताब जीते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के नाम है पांच खिताब

महिला टी20 विश्व कप का आयोजन अभी तक सात बार हो चुका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 बार फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2016 में वेस्टइंडीज से फाइनल मुकाबला हारी थी. साल 2016 विश्व कप का आयोजन भारत में हुआ था. ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह रिकॉर्ड बता रहा है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया के लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है.

ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

बात अगर रिकॉर्ड की करें तो भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच अभी तक 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले हो चुके हैं. इसमें से 7 में ही भारतीय टीम जीतने में सफल हो पाई है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 22 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. 

बात अगर टी20 विश्व कप की करें तो दोनों टीमें 5 बार एक दूसरे के आमने सामने आईं हैं, जिसमें तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे, जबकि दो मुकाबले भारत ने जीते. 

बात अगर बीते पांच मुकाबलों की करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिसबंर में हुई पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी. 

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाए हैं. हरनमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 728 रन बनाए हैं, जबकि स्मृति मंधाना ने 623 रन बनाए हैं. वहीं दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उनके नाम 32 विकेट हैं. ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि यह तीनों खिलाड़ी सेमीफाइनल में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करें और टीम इंडिया को खिताब के एक कदम और करीब पहुंचाएं.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: "मैं हमेशा उससे जलता हूं..." आर अश्विन ने इस भारतीय क्रिकेटर को लेकर दिया बड़ा बयान
IND vs AUS Women's T20 WC: जानिए भारतीय महिलाओं का कैसा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड
"My son was meted out poor treatment", former captain Moeen Khan expresses displeasure about Azam khan
Next Article
"मेरे बेटे के साथ...", पाकिस्तान पूर्व कप्तान मोईन ने आजम को लेकर उठाया सवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com