
19.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
जोश इंगलिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
19.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो दिलाई रवींद्र जडेजा ने यहाँ पर!! मिचेल मार्श 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 52 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई जहाँ से मोहम्मद सिराज ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 129/3 ऑस्ट्रेलिया|
19.3 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|
19.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
19.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| जडेजा ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा|
18.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
18.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
18.4 ओवर (2 रन) बैक फुट से गेंद को डीप पॉइंट की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| जडेजा गेंद के पीछे भागे और सीमा रेखा के बाहर जाने से रोकने में कामयाब रहे| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
18.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और बड़ा शॉट मार्श के बल्ले से आता हुआ!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार भेजा गेंद को यहाँ पर छह रनों के लिए|
18.2 ओवर (4 रन) चौका!!! मार्श यहाँ पर अंत तक गेंद को देखा रहे हैं और गैप में खेलकर बाउंड्री बटोर रहे हैं!!! ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की दिशा में शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
18.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
17.6 ओवर (6 रन) छक्का!! मिचेल मार्श के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट यहाँ पर!!! जैसे ही गेंद पाले में मिल रही है वैसे ही मार्श उसे स्टैंड्स में भेज रहे हैं!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
17.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं हो सका|
17.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
17.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आ सका|
17.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
17.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
16.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
16.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
16.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री मार्श के बल्ले से आती हुई!! ग़लत लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पैडल करते हुए फाइन लेग से चौका हासिल किया|
16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ मिचेल मार्श ने अपने वनडे करियर में पहली दफ़ा सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से एक्स्ट्रा कवर की ओर गैप में शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
16.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
16.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
कुलदीप यादव गेंदबाज़ी करने आए हैं...
15.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
15.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
15.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
15.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
19.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ एक सफ़ल ओवर की हुई समाप्ति!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|