India vs Australia World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2003 में आईसीसी वनडे विश्व कप फाइनल में हराया था, ऐसे में टीम इंडिया अहमदाबाद में करीब एक लाख से अधिक फैंस के सामने ना सिर्फ इस हार का बदला लेना चाहेगी बल्कि साल 2011 के बाद पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम करना चाहेगी. वहीं इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने फाइनल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी है.
आकाश चोपड़ा ने रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि अगर रोहित शर्मा 10 से अधिक ओवर खेल लेते हैं तो वह पूरे मैच का टोन सेट कर देंगे. आकाश चोपड़ा ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर लिखा,"रोहित की 10+ ओवर तक मौजूदगी फाइनल के लिए माहौल तैयार करने के लिए काफी है. खासकर यदि यह धीमी पिच है जो बड़े स्कोर के लिए आदर्श नहीं है. तो...यदि आप आज के खेल के लिए किसी विशेष चीज़ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, तो बीच में रोहित के लंबे समय तक चलने के लिए प्रार्थना करें. बाकी अपना ख्याल खुद रख लेंगे."
Rohit's presence for 10+ overs is enough to set the tone for the finals. Especially if it's a slow-pitch that's not ideal for a huge total. So…if you're praying for something specific for today's game, just pray for Rohit's extended run in the middle. Rest will take care of…
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 19, 2023
विश्व कप फाइनल मुकाबला जिस पिच पर खेला जाना है उसको लेकर अनुमान है कि यह स्पिन गेंदबाजों को मदद देगी और खेल के बढ़ने के साथ पित धीमी होती जाएगी. कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच की पूर्व संध्या पर पिच को लेकर कहा था,"ट्रैक पर थोड़ी घास है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच का विकेट काफी सूखा था. मेरी समझ के अनुसा, यह धीमी गति की पिच होगी. हम कल पिच देखेंगे और आकलन करेंगे. साथ ही तापमान थोड़ा कम हो गया है. मुझे नहीं पता कि ओस कितना प्रभाव डालेगी. मुझे नहीं लगता कि टॉस कोई बड़ी भूमिका निभाएगा."
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली जहां विश्व कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा विश्व कप में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार है. विराट ने 700 से अधिक रन बनाए हैं तो रोहित के बल्ले से 500 से अधिक रन आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं