
पुणे टेस्ट में स्टीव ओकीफी ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहला टेस्ट मैच महज तीन दिन में खत्म हो गया था
पहले दिन 9, दूसरे दिन 15 और तीसरे दिन 16 विकेट गिरे थे
पुणे ने पहली बार किसी टेस्ट की मेजबानी की थी
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'मैच रेफरी ब्रॉड ने आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रॉसेस के क्लाउज 3 के तहत अपनी रिपोर्ट दायर कर दी है. इस रिपोर्ट में पिच को खराब दर्जे का बताया गया है. रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भेज दी गई है और अब भारतीय बोर्ड को 14 दिनों के भीतर इसका जवाब देना है." बीसीसीआई के जवाब पर आईसीसी के महाप्रबंधक ज्यौफ एलेर्डाइस और एमिरेट्स इलीट पैनल ऑफ आईसीसी मैच रेफरीज के प्रतिनिधिक रंजन मदुगले विचार करेंगे. गौरतलब है कि पुणे टेस्ट की पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किलभरी साबित हुई और तीन दिन में 40 विकेट गिरे. मैच के पहले दिन 9, दूसरे दिन 15 और तीसरे दिन 16 विकेट गिरे. इस मैच में पहली पारी में टीम इंडिया 105 और दूसरी पारी में 107 रन बनाकर आउट हो गई थी. दूसरी ओर, विपक्षी ऑस्ट्रेलियाई टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन भारत की तुलना में बेहतर रहा था. कंगारू टीम ने पहली पारी में 260 और दूसरी पारी में 285 रन बनाए थे. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल माने जा रहे इस विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में शतक बनाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsऑस्ट्रेलिया, पुणे टेस्ट, पिच, खराब, मैच रैफरी, क्रिस ब्रॉड, INDvsAUS, Pune Test, Pitch, Poor, Match Referee, Chris Broad