विज्ञापन

IND vs AUS: अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, सामने आया पूरा शेड्यूल, यहां जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को कहा कि भारतीय पुरुष टीम इस साल के अंत में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.

IND vs AUS: अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, सामने आया पूरा शेड्यूल, यहां जानें कब और कहां होंगे मुकाबले
IND vs AUS: अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

India Tour Australia 2025: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को कहा कि भारतीय पुरुष टीम इस साल के अंत में तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. मेहमान टीम 19 अक्टूबर से आठ नवंबर के बीच सफेद गेंद के मैच खेलेगी। 50 ओवर के मैच जहां दिन-रात के होंगे तो वहीं टी20 मुकाबले रात के मैच होंगे. आगामी 2025-26 सत्र के दौरान पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सभी आठ राज्यों और क्षेत्रों में पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन होगा. कैनबरा और होबार्ट दोनों पांच मैच की टी20 सीरीज के दौरान भारत की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं.

विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले पर्थ, एडीलेड और सिडनी में भी 50 ओवर के मैच खेलेंगे. भारत 2024-25 में पांच टेस्ट मैच की बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटेगा। बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों की संख्या के नए रिकॉर्ड बने थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा,"हमने पिछली गर्मियों में मैदान पर दर्शकों की संख्या, टीवी पर दर्शकों की संख्या और डिजिटल जुड़ाव के कई रिकॉर्ड तोड़े और हमें विश्वास है कि यह अविश्वसनीय गति पूरे सत्र में जारी रहेगी." उन्होंने कहा,"हम अपनी सभी सरकारों, आयोजन स्थलों, प्रसारण और वाणिज्यिक भागीदारों के सहयोग और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल स्टेडियमों में शानदार अनुभव प्रदान करता रहे और पूरे देश में भागीदारी को बढ़ावा दे."

वनडे सीरीज शेड्यूल

19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ (दिन-रात्रि)

23 अक्टूबर: एडीलेड ओवल, एडीलेड (दिन-रात्रि)

25 अक्टूबर: एससीजी, सिडनी (दिन-रात्रि)

टी20 सीरीज शेड्यूल

29 अक्टूबर: मनुका ओवल, कैनबरा

31 अक्टूबर: एमसीजी, मेलबर्न

दो नवंबर: बेलरीव ओवल, होबार्ट

छह नवंबर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट

आठ नवंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "टीम के अंदर भी कई..." अंबाती रायुडू के बयान ने मचाई सनसनी, धोनी के फैंस को बिल्कुल भी पंसद नहीं आएगी बात

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: विराट कोहली ने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, चेन्नई के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com