विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2013

महिला विश्वकप : भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगा पहला मुकाबला

महिला विश्वकप : भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगा पहला मुकाबला
मुंबई: दो साल पहले मुम्बई ने भारत की पुरुष टीम को 28 साल के बाद विश्व विजेता बनते देखा था और अब यही मुम्बई गुरुवार से आठ महिला क्रिकेट टीमों के बीच 50 ओवर के विश्व कप खिताब के लिए श्रेष्ठता की जंग का गवाह बनेगी।

विश्वकप की शुरुआत भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। यह मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्वकप के अधिकांश मैच मुम्बई में होंगे, लेकिन कई मैच ओडिशा के शहर कटक में भी खेले जाएंगे।

कटक में मुख्य तौर पर पाकिस्तानी टीम से जुड़े मुकाबले होंगे, जिसके कूटनीतिक विरोध के कारण मुम्बई नहीं बल्कि ओडिशा में खेलना पड़ रहा है। फाइनल मुकाबला 17 फरवरी को भी मुम्बई में क्रिकेट का गढ़ रहे ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा।

विश्व कप 10वें संस्करण में कुल आठ टीमें शिरकत करेंगी। मेजबान भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें खिताबी जीत के लिए प्रयास करेंगी।

इंग्लैंड मौजूदा चैम्पियन होने के लिहाज से खिताब की रक्षा का प्रयास करेगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार इस खिताब पर कब्जा करने का प्रयास करेगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड ने 2000 में यह खिताब जीता था।

इंग्लैंड ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टूर्नामेंट के नौवें संस्करण में विजेता बनने का गौरव हासिल किया था। उससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन रही थी।

आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें हैं जबकि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीकी टीमों को रखा गया है।

इस टूर्नामेंट के मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम के अलावा कटक के बाराबाती स्टेडियम, बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स, ड्रीम्स ग्राउंड और मिडिल इंकम ग्राउंड पर खेले जाएंगे। विश्व कप का प्रसारण स्टार क्रिकेट और ईएसपीएन जैसे प्रमुख चैनलों पर किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला विश्व कप, भारत बनाम वेस्टइंडीज, पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम, Women's World Cup, India Vs West Indies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com