India Vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI 2nd ODI) के बीच दूसरे वनडे में ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने धमाकेदार पारी खेली और शतक जड़कर आलोचकों की बोलती बंद कर दी. विशाखापटनम (Vishakhapatnam ODI) में खेले गए इस मुकाबले में राहुल ने शतक जड़कर गजब तरीके से जश्न मनाया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral) हो रही है. केएल राहुल ने शतक जड़ने के बाद अपने हाथों से कान बंद कर लिए. तस्वीर इतनी वायरल हुई कि लोग इस पर मीम्स (KL Rahul Memes) बनाने लगे.
ट्विटर पर लोग केएल राहुल की इस फोटो पर ऐसे मीम्स बना रहे हैं. जिसको देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी....
IND vs WI: कुलदीप यादव ने ली Hattrick तो विराट कोहली ने की ऐसी मजेदार एक्टिंग, देखें पूरा VIDEO
Galti hogayi bhagwaan. Fir kabhi Koffee With Karan mein nahi jaaunga. #IndvWI pic.twitter.com/4rFGu1HGRT
— Sagar (@sagarcasm) December 18, 2019
When mom scolds When dad scolds#INDvsWI #KLRahul pic.twitter.com/JOzlwLE1DH
— DJ (@djaywalebabu) December 18, 2019
Relatives : *starts giving gyan*
— Tweetera (@DoctorrSays) December 18, 2019
Me : #INDvsWI pic.twitter.com/qx5s52Qab2
Yaad aa ja #INDvsWI #KLRahul pic.twitter.com/3ObcROIJaW
— Laplace (@illogical_7) December 18, 2019
बता दें, भारत ने रोहित की 138 गेंद में 17 चौकों और पांच छक्कों से 159 रन की पारी और राहुल (102) के साथ पहले विकेट की 227 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 387 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर (32 गेंद में 53 रन, तीन चौके, चार छक्के) और ऋषभ पंत (16 गेंद में 39 रन, तीन चौके, चार छक्के) ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ चार ओवर में 73 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
मैच में कुलदीप यादव ने शानदार परफॉर्मेंस दी. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो या अधिक हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय और दुनिया के छठे गेंदबाज बन गये हैं. कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बुधवार को यहां शाई होप, जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ को आउट करके हैट्रिक पूरी की. इससे पहले उन्होंने 21 सितंबर 2017 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक बनायी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं