विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2023

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टी20 और वनडे टीम का ऐलान, नामों पर नजर दौड़ा लें

भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा 9 जुलाई से शुरू होगा. शुरुआती तीन टी20 मैच 9, 11 और 13 जुलाई को खेले जाएंगे, तो तीन वडे 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे. सभी मैच मीरपुर में ही आयोजित होंगे. 

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टी20 और वनडे टीम का ऐलान, नामों पर नजर दौड़ा लें
हरमप्रीत कौर बांग्लादेश दौरे में दोनों टीमों की कमान संभालेंगी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बांग्लादेश दौर में छह मैचों का आयोजन
तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच
9 जुलाई से शुरू होगी सीरीज
नई दिल्ली:

BCCI ने बांग्लादेश खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है कुल मिलाकर मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में छह मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा 9 जुलाई से शुरू होगा. शुरुआती तीन टी20 मैच 9, 11 और 13 जुलाई को खेले जाएंगे, तो तीन वडे 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे. सभी मैच मीरपुर में ही आयोजित होंगे. 

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रगुएज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा चेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस. मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, मोनिका पटेल, राशि कनोजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नु मनि

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा चेतरी (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पूनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह अंजलि सरवनी, मोनिका पटेल, राशि कनोजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा
 

--- ये भी पढ़ें ---

* WC 2023 Qualifier: स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट से हार के बाद वेस्टइंडीज विश्व कप क्वालीफायर से बाहर

* T20 Blast: शाहीन अफरीदी का गदर, एक ही ओवर में 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज कर मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com