विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

ODI वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए संभावित टीम इंडिया, ये खिलाड़ी हो सकते हैं स्कॉव्ड का हिस्सा, इन दो खिलाड़ियों को लेकर कंफ्यूजन

ODI World Cup 2023 or Asia Cup 2023: एशिया कप में शामिल होने वाले खिलाड़ी ही संभवत विश्व कप के लिए चुने जाने वाले लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है तो वहीं विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा.

ODI वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए संभावित टीम इंडिया, ये खिलाड़ी हो सकते हैं स्कॉव्ड का हिस्सा, इन दो खिलाड़ियों को लेकर कंफ्यूजन
एशिया कप और विश्व के लिए संभावित भारतीय टीम

ODI World Cup 2023: राष्ट्रीय चयन समिति को पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करते समय अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर (Jaydev Unadkat or Shardul Thakur) में से किसी एक को चुनना होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार 15 सदस्यों की शुरुआती टीम पांच सितंबर तक सौंपनी होगी जबकि अंतिम टीम 27 सितंबर तक सौंपी जा सकती है. इस बीच दोनों टीमों में जितना संभव हो बदलाव किए जा सकते हैं, दिलचस्प बात यह है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 27 सितंबर को ही समाप्त होगी. ऐसे में अगर भारत एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए 16 से लेकर 18 खिलाड़ियों का चयन करता है तो उसमें हैरानी नहीं होगी.

उनादकट और शार्दुल  (Jaydev Unadkat or Shardul Thakur Asia Cup or World Cup) को श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में मौका मिलना तय है. भारत विश्वकप (World Cup 2023) में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा. इससे दो महीने पहले टीम संयोजन तय नहीं दिख रहा है.

WI vs IND: हार्दिक पंड्या ने 'सेल्फिश' बनकर तिलक वर्मा को नहीं बनाने दिया अर्धशतक, फैन्स का माथा ठनका

चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की उपलब्धता से भारत निश्चित तौर पर खिताब का प्रबल दावेदार बन जाएगा लेकिन वह गेंदबाजी संयोजन होगा जो धीमी पिचों पर भारत का भाग्य तय करेगा. टीम में अतिरिक्त तेज गेंदबाज और तीसरे स्पिनर को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.

जसप्रीत बुमराह  (Jasprit Bumrah) ने चोट से उबरने के बाद वापसी कर ली है और 80 प्रतिशत फिट होने पर भी वह विश्व कप में खेलेंगे,इसी तरह से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना भी तय है. हार्दिक पंड्या  (Hardik Pandya) चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.उम्मीद है कि वह प्रत्येक मैच में छह से आठ ओवर करेंगे और ऐसे में रिजर्व तेज गेंदबाज की भूमिका महत्वपूर्ण बन जाती है.

अगर प्रदर्शन की बात करें तो शार्दुल ठाकुर काफी आगे हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे में तीन वनडे मैच में आठ विकेट लिए थे,जहां तक उनादकट का सवाल है तो उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने का फायदा मिल सकता है. बाएं हाथ के एक अन्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एशियाई खेलों के लिए टीम में चुना गया है और ऐसे में उनादकट विश्व कप की टीम में जगह पाने की दौड़ में शामिल हो गए हैं.

जहां तक तीसरे स्पिनर का सवाल है तो अक्षर पटेल अभी यजुवेंद्र चहल से काफी आगे नजर आते हैं हालांकि उनका कौशल रविंद्र जडेजा जैसा ही है जिनका प्रत्येक मैच में अंतिम एकादश में शामिल होना सुनिश्चित है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन इस सप्ताह के आखिर में या अगले सप्ताह किए जाने की संभावना है.

भारत का संभावित कोर ग्रुप इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल।

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बताई जीत की बड़ी वजह, "हम कोई समझौता नहीं...", सूर्या और तिलक की जमकर की तारीफ
* WI vs IND 3rd T20: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी को लेकर किया बड़ा खुलासा, "हमने टीम मीटिंग में..."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com