विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2023

Asia Cup Final 2023: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव, रोहित ने चौंकाते हुए इस खिलाड़ी को किया शामिल

India Playing XI vs Sri Lanka Asia Cup Final, भारत के खिलाफ श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Asia Cup Final 2023: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव, रोहित ने चौंकाते हुए इस खिलाड़ी को किया शामिल
India Playing XI vs Sri Lanka Asia Cup Final, भारतीय इलेवन में हुए बदलाव

India Playing XI vs Sri Lanka Asia Cup Final: भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय इलेवन में बदलाव हुए हैं. वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है. बता दें कि शमी और शार्दुल ठाकुर भी आजका मैच नहीं खेल रहे हैं, मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है. दरअसल अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं जिसके कारण ही वाशिंगटन सुंदर को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. बता दें  कि प्रेमदासा की पिच स्पिनरों को मदद देती है, जिसके कारण ही रोहित ने इलेवन में सुंदर को जगह दी है. दरअसल, सुंदर बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है.

यह भी पढ़ें:

"जैक कालिस ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने टॉप-5 ऐसे खिलाड़ी जो मचा सकते हैं गदर, पांचवां नाम चौंकाने वाला

""94 गेंद 222 रन..", हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर ने मिलकर ODI में उड़ाया गर्दा, 19 चौके 18 छक्के, विश्व क्रिकेट में आया भूचाल: Video

वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने पर क्यो बोले रोहित शर्मा
पहले बल्लेबाजी हम भी करना चाहते थे. सूखी पिच लग रही है. श्रीलंका ने जो कुछ भी लक्ष्य हमें देंगे हम उसे हासिल करना चाहेंगे., पिछले गेम में हम वास्तव में जीत के करीब आ गए थे, इस पिच पर 240 स्कोर अच्छा होगा. आज हमारा काम गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना है और फिर देखना है कि हम बल्ले से क्या कर सकते हैं. दोनों टीमों को अच्छा समर्थन मिला, लेकिन श्रीलंका को शायद थोड़ा ज़्यादा समर्थन मिला है. उम्मीद है कि उन्हें एक अच्छा फाइनल देखने को मिलेगा.  आखिरी गेम में आराम के बाद हर कोई वापस आ गया है, अक्षर घायल हो गया है इसलिए वाशिंगटन सुंदर उसके लिए आए हैं. 

भारत इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com