
IND vs NZ Final: फाइनल में (Champions Trophy Final, IND vs NZ) भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. बता दें कि भारत की इलेवन में कोई बदलाव नहीं है , वहीं दूसरी ओर मैट हेनरी न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. हेनरी चोट के कारण फाइनल मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. टॉस हारने पर रोहित शर्मा ने कहा, "हम यहां काफी समय से हैं, पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर चुके हैं, अब बाद में बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है. इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आया है, हमने लक्ष्य का पीछा किया और जीत भी हासिल की.
इससे आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है और खेल से तनाव दूर हो जाता है. अंत में, यही बात मायने रखती है कि आप कितना अच्छा खेलना चाहते हैं. हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही थी कि टॉस की चिंता न करें और सिर्फ अच्छा खेलें, यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है. पिछले कई वर्षों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. अब हमारे लिए चुनौती उनके खिलाफ अच्छा खेलना है। हमारे लिए भी वही टीम है.
सेंटनर ने कहा-
सेंटनर ने टॉस जीतने पर कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है, ठीक वैसा ही जैसा हमने एक सप्ताह पहले भारत के साथ खेला था. दुर्भाग्य से मैट हेनरी हैं, उनकी जगह नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं