India Playing XI, WTC Final: द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है, टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है. रोहित ने टॉस जीतने पर कहा, 'हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं.. बादल छाए हुए हैं..पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर जडेजा के साथ उतरेंगे, यह हमेशा कठिन होता है (अश्विन को बाहर रखना), वह मैच विनर रहे हैं. रहाणे काफी अनुभव लेकर आए हैं'. बता दें कि भारतीय इलेवन में अश्विन को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा रहाणे की वापसी हुई है. वहीं, शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. विकेटकीपर के तौर पर एस भरत को मौका मिला है.
Toss news from The Oval 🏏
— ICC (@ICC) June 7, 2023
India have won the toss and chosen to bowl first.#WTC23 | More ➡️ https://t.co/Rp73Dzan5M pic.twitter.com/zkMQurCc6B
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
बता दें कि भारतीय टीम 10 साल से आईसीसी का ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस बार क्या भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत पाएगी, यह देखना काफी दिलचस्प होगा. साल 2021 में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था.
बता दें कि 2003 विश्व कप के बाद दूसरी बार ऐसा मौका आया है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी के टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे से मुकाबला करने वाली है. पिछले बार 2003 विश्व कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हरा दिया था.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले..."
* IND vs AUS: इन नए बदलावों के साथ खेला जाएगा WTC फाइनल, 'सॉफ्ट सिग्नल' का नहीं होगा इस्तेमाल