
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर रोमांच चरम पर रहता है... (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 जुलाई को आमने-सामने होंगी
यह मैच महिला वर्ल्ड कप के तहत इंग्लैंड में खेला जाएगा
भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड पाक से काफी बेहतर रहा है
भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच यह मुकाबला 2 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर होगा. टीम इंडिया की नजरें हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में पुरुष टीम को पाक टीम के हाथों मिली करारी हार का बदला लेने पर भी रहेगी. ऐसे में एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैन टीम की जीत के लिए दुआ करेंगे.
टीम इंडिया से नहीं जीती है पाक टीम...
महिला क्रिकेट में पाकिस्तान टीम को टीम इंडिया के खिलाफ जीत का इंतजार है. भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच साल 2005 से साल 2017 के बीच कुल 9 वनडे खेले गए है, जिनमें से पाकिस्तान को सभी में हार मिली है. गौरतलब है कि पुरुषों के बीच ओवरऑल रिकॉर्ड में पाकिस्तान टीम भारत पर हावी है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट खासतौर से वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम कभी भी नहीं जीत पाई है. चैंपियंस ट्रॉफी में जरूर उसका रिकॉर्ड बेहतर है.
अतिआत्मविश्वास से बचना होगा...
वैसे तो मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम काफी मजबूत है. उसका प्लस पॉइंट यह है कि मिताली का मिजाज बेहद शांत और वह 'कूल' फैसले लेती हैं. ऐसे में वह भारतीय महिला टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं आने देंगी, लेकिन उनको भी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया की तरह अतिआत्मविश्वास से बचना होगा. अन्यथा अपना दिन होने पर पाक टीम एक बार फिर उलटफेर कर सकती है. भारत के पास मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी है, जो भारत को इस मैच में जीत दिला सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं