भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) जहां क्रिकेट के मैदान पर अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाज को होश उड़ाते नजर आते हैं तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के मैदान से दूर बाइक से स्टंट करते हुए भी धूल उड़ाते नजर आ रहे हैं. सैनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तेज गेंदबाज हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) बाइक पर बैठे हैं और धुआं और धूल उड़ाकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. सैनी के द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. सैनी के इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि वो बिल्कुल शर्ट लेस हैं और उनकी फिट बॉडी फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
करियर के पहले 6 साल में बनाये सिर्फ 1 रन, फिर किस्मत ने खाई पलटी, बना डाले 6 दोहरा शतक
तेज गेंदबाज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी बाइक पर इस डर को महसूस करने के लिए साथ दीजिए'.हालांकि कई फैन्स ने कमेंट कर सैनी को ट्रोल करने की भी कोशिश की है. कुछ लोग उन्हें क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए कह रहे हैं तो वहीं कुछ फैन्स को उनका यह गर्दा अंदाज भा रहा है.
Accompany me on my bike to feel the fear @harleydavidson pic.twitter.com/iosa8wS2ya
— Navdeep Saini (@navdeepsaini96) May 30, 2021
इस सीजन के आईपीएल में सैनी को केवल एक मैच में ही मौका मिला है. वैसे, आईपीएल में अबतक तेज गेंदबाज ने 13 मैच में 6 विकेट लिए हैं. सैनी को भारतीय तेज गेंदबाज का सबसे तेज गेंदबाज बताया जा रहा है. लेकिन अभी भी उन्हें अपने करियर में बहुत कुछ हासिल करना है.
ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग में भारत की हालत खराब, प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बांग्लादेश, देखें टॉप 10
सैनी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार गेंदबाजी की और चयनकर्ताओं का दिल जीतने में सफल रहे.अबतक अपने करियर में सैनी ने 2 टेस्ट मैच के साथ-साथ 7 वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं